ताजा खबरराष्ट्रीय

Ram Mandir : यूपी में कैदियों को प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार, जेलों में होगा लाइव प्रसारण

लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदी भी कर रहे हैं। 22 जनवरी को इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उनकी बैरक में किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के लिए कैदी जेल में कई तरह का सामान बना रहे हैं, जिन्हें अयोध्या भेजा जा रहा है। जेलों में कैदियों के लिए ‘रामकथा’ और ‘भजन’ सुनने की भी व्यवस्था की जा रही है। जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि जेल के कैदी भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अपनी तरफ से चढ़ावा भेज रहे हैं। यूपी की जेलों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं, चित्रकूट जेल के अधिकारियों ने बताया कि कैदियों ने जेल से रिहा होने के बाद अपराध छोड़ने की शपथ भी ली।

आज की अन्य खबरें…

सीतापुर में ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार दिव्यांग की मौत

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के रेउसा क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार दिव्यांग की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आज दोपहर बाद रेवासा चौराहे पर ट्राई साइकिल पर सवार दिव्यांग मोहम्मद आसिफ (25) किसी काम से निवासी ग्राम गंगा पुरवा थाना थानगांव आया था। वह प्राइवेट ट्यूशन करता था और बच्चों की कॉपी किताबें लेने रेवासा चौराहे पर आया था, इस बीच गैस सिलेंडर वाले ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है मगर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

लखनऊ-गोंडा हाइवे पर हवा में उड़ते दिखे सिलेंडर, सड़क पर दिखा जंग जैसा नजारा; धमाके पर धमाके… खौफनाक वीडियो कैमरे में कैद

गोंडा। लखनऊ से गैस सिलेंडर लेकर गोंडा जा रहे ट्रक में शुक्रवार सुबह धमाके के साथ आग लग गई। हादसा इतना भीषण था कि एक किलोमीटर तक गैस सिलेंडर उछल-उछलकर दगते रहे। सड़क पर जंग जैसा नजारा देखने को मिला, एक के बाद एक धमाके होते रहे। सूचना मिलने पर करनैलगंज और बहराइच के जरवलरोड थाने की पुलिस पहुंची। यह खौफनाक मंजर वीडियो में कैद हो गया। एहतियात के तौर पर सड़क के दोनों तरफ वाहनों को ढाई किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लखनऊ से गैस सिलेंडर लेकर गोंडा जा रहा ट्रक बहराइच गोंडा की सीमा पर गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में अचानक आग के गोले में तब्दील हो गया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सिलेंडर एक-एक कर दगते रहे। करीब एक किलोमीटर तक गैस सिलेंडर उछलकर दूर जा गिरे। दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। देखें VIDEO…

बेंगलुरु में निर्माणाधीन स्कूल की इमारत गिरी, 2 की मौत; हादसे के वक्त 15 लोग थे मौजूद

बेंगलुरु। बेंगलुरु के अनेकल तालुक में एक निर्माणाधीन स्कूल की इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। घटना के वक्त इमारत में 15 लोग काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि अनेकल तालुक में बदेराहल्ली के पास सेंट एग्नेस स्कूल की इमारत की दूसरी मंजिल पर काम चल रहा था। इस दौरान इमारत ढह गई। सूचना लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबा हटाया और सभी 13 मजदूरों को निकाल लिया गया है। साथ ही घायलों को अस्पताल में रेफर किया जा रहा है। सभी मजदूर पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और झारखंड के हैं। हादसे में मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल, पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर मौजूद है।

संबंधित खबरें...

Back to top button