ताजा खबरमनोरंजनराष्ट्रीय

SGPC का कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर विरोध, सिख समुदाय ने जताई आपत्ति, रोकी गई फिल्म की स्क्रीनिंग

अमृतसर में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने सीएम भगवंत को पत्र लिखकर इमरजेंसी के रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि फिल्म में सिखों की छवि खराब दिखाई गई है। सिनेमाघरों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। मोहाली और लुधियाना में भी फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच थिएटरों में 17 जनवरी को फिल्म रिलीज हो चुकी है। 

 

सीएम भगवंत मान को लिखा पत्र

SGPC प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने सीएम को लिखकर पत्र में फिल्म को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि फिल्म अगर पंजाब में रिलीज होती है तो सिख समुदाय को लोगों में गुस्सा और आक्रोश बढ़ जाएगा। यह सरकार का काम है कि फिल्म को पंजाब में बैन किया जाए। सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि फिल्म में सिखों के किरदार, खासतौर पर जरनैल सिंह भिंडरावाले की छवि को गलत ढंग से दिखाया गया है। अगस्त में भी जब मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ था तब भी उन्होंने ट्रेलर को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की थी। 

सिनेमाघरों में नहीं लगी फिल्म 

अमृतसर क्राइम एसीपी गगनदीप ने बताया की ‘हमने मैनेजर से बात की है, उन्होंने बताया कि फिल्म रिलीज नहीं होगी। थिएटर के मालिकों ने भी आज  फिल्म नहीं लगाई।’ इसके साथ कांग्रेस सांसद और पंजाब पार्टी प्रमुख अमरिंदर सिंह ने कहा कि, ‘ऐसी फिल्में जब बनती है तो उसमें तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया जाता है। ऐसी फिल्मों को मनोरंजन के लिए बनाई जानी चाहिए। सरकार और सेंसर बोर्ड को इन सभी चीजों पर निगरानी रखनी चाहिए। इससे देश में भाईचारे को नुकसान होता है।’

ये भी पढ़ें- Emergency Review : दमदार स्टारकास्ट, डायरेक्शन और म्यूजिक के साथ Emergency की कहानी को लेकर सामने आई कंगना रनौत

संबंधित खबरें...

Back to top button