
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिया गठबंधन ने दिल्ली में एक मेगा रैली का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया। रैली 31 मार्च को राजधानी के रामलीला मैदान में आयोजित की जाएगी। केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं। लोकसभा चुनाव में मद्देनजर केजरीवाल की गिरफ्तारी न सिर्फ आम आदमी पार्टी के बल्कि इंडिया गठबंधन के लिए भी एक बड़ा झटका है।
जेल से सरकार चला रहे केजरीवाल
दिल्ली शराब नीति केस में 21 मार्च को गिरफ्तार हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चला रहे हैं। उन्होंने रविवार (24 मार्च) को जल मंत्रालय के नाम पहला सरकारी आदेश जारी किया। उन्होंने जल मंत्री आतिशी को निर्देश दिया कि दिल्ली में जहां पानी की कमी है, वहां टैंकरों का इंतजाम करें।
#WATCH | Delhi: During the INDIA alliance press conference, Delhi Congress Chief Arvinder Singh Lovely says, " On 31st March, INDIA alliance will hold a big rally in Delhi, prominent leaders of INDIA alliance will address the rally. This rally won't be just a political rally but… pic.twitter.com/5gZ2UQ2RXv
— ANI (@ANI) March 24, 2024
इंडिया गठबंधन के नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे- गोपाल राय
दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली और देश में केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन जारी हैं और आने वाले दिनों में प्रदर्शन जारी रहेंगे। गोपाल राय ने कहा कि पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन , ममता, तेजस्वी हों। देश के अलग अलग हिस्सों में इंडिया गठबंधन के नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा। गोपाल राय ने कहा कि ये पूरे विपक्ष को खत्म करने की एक साजिश है।
आचार संहिता के बीच AAP का दफ्तर सील
विपक्षी नेताओं ने एक सुर में कहा कि दिल्ली को छावनी में बदल दिया गया है। चुनाव आयोग मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के बावजूद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय दफ्तर को सील किया गया। उन्होंने कहा कि BJP कह रही है कि अरविंद केजरीवाल और विपक्ष के नेताओं ने भ्रष्टाचार किया है, लेकिन आरोप की धज्जियां सुप्रीम कोर्ट ने उड़ा दी है।
चुनाव बॉन्ड पर बीजेपी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ रही- विपक्ष
चुनाव आयोग की वेबसाइट में जारी लिस्ट से 60 करोड़ का मनी ट्रेल सामने आया। शरत रेड्डी की कंपनी से 60 करोड़ का बॉन्ड लिया। आप नेता ने पूछा कि BJP वाले चुप क्यों हैं? आज देश अगर चुप रहा तो, कौन आवाज उठाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तानाशाही के खिलाफ 31 मार्च 10 बजे पूरी दिल्ली रामलीला मैदान में आएगी।