
न्यूयॉर्क। खाने-पीने की चीजों में मिलावट की बात अब बहुत पुरानी हो चुकी है। अब तो खाने की चीज में काकरोच या छिपकली जैसे कीड़े का निकलना भी कोई नई बात नहीं है। कुछ दिन पहले जब मुंबई में एक महिला की आइसक्रीम में इंसानी उंगली मिली थी तो उसने जरूर हंगामा खड़ा कर दिया था। लेकिन कभी ये नहीं सुना होगा कि बर्गर (Burger) में कैचप की जगह खून लगा हुआ था। इससे जुड़ी एक खबर सामने आई है। ये वाक्या अमेरिका के न्यूयॉर्क से सामने आया है जिसने सभी को बुरी तरह से चौंकाकर रख दिया।
बर्गर में लगा था खून
दरअसल, न्यूयॉर्क की एक महिला अपनी बेटी के साथ एक नामी रेस्टोरेंट बर्गर किंग (Burger King) के आउटलेट पर बर्गर और फ्राइज खाने के लिए गई थी। महिला टिफनी फ्लॉयड अपनी चार साल की बच्ची को गेट्जविले, न्यूयॉर्क स्थित फास्ट फूड ड्राइव-थ्रू पर ले गई और जब उसने देखा कि उनका खाना लाल तरल पदार्थ से ढंका हुआ है तो वह चौंक गई। क्योंकि बर्गर खून से सना हुआ था।

महिला ने वीडियो शेयर कर बताया मामला
महिला ने 26 जुलाई को टिकटॉक पर वीडियो शेयर करते हुए कहा “मैंने सिर्फ इतना सुना कि मां, मुझे केचप नहीं चाहिए। पहले मुझे लगा कि हमें गलत ऑर्डर मिल गया है। मैंने देखा कि बेटी के हैमबर्गर और रैपर पर सिर्फ खून लगा हुआ था। इसके बाद महिला ने अपनी बेटी को तुरंत खाना थूकने को कहा, उसने कुछ फ्राइज और हैमबर्गर खा लिया था। महिला का बर्गर भी खून से सना हुआ था। बर्गर पर लगे खून को देखकर महिला बुरी तरह से घबरा गई।
शिकायत पर मिला चौंकाने वाला जवाब
बर्गर पर लगे खून को देखकर इस बात की शिकायत करने रेस्टोरेंट के मैनेजर के पास जा पहुंची। इस पर महिला को जो जवाब मिला उसने उस महिला को और भी बुरी तरह से झकझोरकर रख दिया। क्योंकि आउटलेट के मैनेजर ने बड़े ही मामूली अंदाजा में महिला को बताया कि बर्गर बनाते समय शेफ का हाथ चाकू से कट गया था और वही खून बर्गर में लग गया है। अगर वह चाहे तो उनके पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे।
महिला ने बेटी का कराया टेस्ट
आउटलेट के मैनेजर से निपटने के बाद महिला अपनी बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंच गई, क्योंकि बच्ची ने खून वाला बर्गर का एक हिस्सा खा लिया था। लिहाजा अस्पताल पहुंचकर महिला ने बच्ची की पूरी जांच करवाई। डॉक्टरों ने कहा है कि जांच पूरी होने में अभी कुछ वक्त लगेगा और उसी रिपोर्ट से ये पता लग सकेगा कि बच्ची ने बर्गर खाया है उसके जरिए जो खून उसके पेट में गया है उससे उसको संक्रमण का कितना खतरा हो सकता है। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की जांच के लिए 30 दिन का वक्त लगेगा। तभी इस बात का खुलासा हो पाएगा कि बच्ची के खाने में जो खून है वो संक्रमित है या नहीं।
बर्गर किंग ने जारी किया बयान
इसके बाद महिला ने उस आउटलेट की शिकायत पुलिस में भी की। पुलिस ने डॉक्टर से जांच रिपोर्ट आने के बाद उस आउटलेट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना पर बर्गर किंग ने बयान जारी किया है कि ‘हम बहुत परेशान और चिंतित थे। हम महिला के संपर्क में हैं और इस घटना को सुलझाने के लिए उसके साथ काम कर रहे हैं। हमने रेस्टोरेंट को बंद कर दिया है। कंपनी ने बताया, ‘हमने टीम के सभी सदस्यों को फिर से टैनिंग देने के लिए एक बाहरी कंपनी को काम पर रखा है।’ हमें उम्मीद है कि सोमवार को रेस्तरां फिर से खुल जाएगा और हम इस अस्थाई बंद के दौरान खोई गई शिफ्ट के लिए टीम के सदस्यों को पूरा पेमेंट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के बेटे पैक्स का हुआ एक्सीडेंट, सिर में लगी चोट, कार से टकराई बाइक