ताजा खबरराष्ट्रीय

चोरों ने पहले पकौड़े बनाए, पान थूका… फिर की चोरी

उत्तर प्रदेश के नोएडा का मामला, लाखों के सामान पर किया हाथ साफ, डर के साए में लोग

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में महज 24 घंटे के अंदर आधा दर्जन से ज्यादा घरों को चोर गिरोह ने अपना निशाना बनाया और हर घर से लाखों का कीमती सामान चोरी कर लिया हालांकि चोरी की घटना के दौरान चोरों ने जो काम किया, वो काफी हैरान कर देने वाला था। लाखों के कीमती सामान और पैसे चुराते हुए, उन्होंने खाने के लिए फ्रिज को खोजा, पकौड़े बनाए और कई घंटों तक आराम भी किया। यही नहीं, घर में पान-गुटखा खाकर जगह-जगह थूका भी है। चिंता में शहरवासी: सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देकर टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही चोरों को गिरμतार कर लिया जाएगा। अचानक बढ़ी चोरियों ने शहरवासियों को चिंता में डाल दिया है।

परिवार मध्य प्रदेश आया था, तब घुसे चोर

सेक्टर 82 में रहने वाले श्रीराम त्रिपाठी के यहां 40 लाख रुपए नकदी और आभूषण चोरी हो गए। गिरोह ने घर को तब निशाना बनाया, जब वह परिवार के साथ मध्य प्रदेश में थे। उन्होंने घर पर पकौड़े बनाए और चोरी का माल लेकर भाग गए। चोरों ने सेक्टर 25 में ऋचा बाजपेयी के घर में घुसकर 3 लाख रुपए के गहने चुरा लिए। उनके घर में चोरों ने पान खाया और बाथरूम में थूका।

संबंधित खबरें...

Back to top button