
कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कछगवां से गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ग्राम कछगवां में मौजूद सिमको कंपनी के चूना भट्टी में काम करने वाले मैनेजर सम्मू विश्वकर्मा को अज्ञात बदमाशों ने भट्टी में डालकर जिंदा जला दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
मैनेजर के शव के मिले कुछ अंश
इस घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह बात जैसे ही क्षेत्र में फैली तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तब तक भट्टे में जिंदा जलाए गए मैनेजर का शरीर पूरी तरह राख हो चुका था। भट्टी से जब मैनेजर के शव को बाहर निकालने की कोशिश में पुलिस के हाथ मैनेजर की शव के कुछ अंश ही लगे, बाकी सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।
https://x.com/psamachar1/status/1803713148391703039
सिमको कंपनी में मैनेजर था सम्मू
कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कछगवां में सिमको कंपनी का चूना भट्टा संचालित है। चूना भट्टी में ग्राम मुडेहरा के रहने वाले 55 वर्षीय सम्मू विश्वकर्मा पिता सुंदरलाल विश्वकर्मा मैनेजर के तौर पर काम करता था। देर रात उसके साथ मारपीट करते हुए अज्ञात बदमाशों ने जिंदा भट्टी में फेंक दिया।
भट्टी में फेंके जाने के कारण सम्मू का आधे से अधिक शरीर का हिस्सा जलकर राख हो गया। भट्टे से जब उसके शव को बाहर निकाला गया तो जली हुई लाश के कुछ हिस्से ही पुलिस के हाथ लगे। घटना के बाद वहां काम करने वाले कर्मचारी और मजदूर मौके से नदारत हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। बहरहाल, कुठला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें- ग्वालियर : गहरी नींद में सो रहा था परिवार… अचानक तीन मंजिला मकान में लगी आग, पिता और दो बेटियां जिंदा जलीं
One Comment