जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर : यात्री बस के टायर में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप; देखें VIDEO

जबलपुर में आईएसबीटी बस स्टैंड के पास एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। बस इंदौर से चलकर जबलपुर पहुंची थी। बस सड़क किनारे खड़ी हुई तो लोगों ने उससे धुआं निकलते देखा। कुछ ही देर में बस का टायर धू-धू कर जलने लगा। मौके पर पहुंचे दमकल ने आग को बुझाया गया।

इंदौर से आई थी बस

जानकारी के मुताबिक, इंदौर से जबलपुर बस के आने के बाद सड़क किनारे यात्री उतर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने देखा कि बस के टायर से धुआं निकल रहा है। तुरंत ही सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक बस का टायर आग पकड़ चुका था।

बस में बैठे थे 30-40 यात्री

बताया जा रहा है कि संभवत टायर के गर्म होने के चलते उसमें आग लग गई थी। बस में करीब 30 से 40 यात्री बैठे हुए थे। सभी आईएसबीटी स्टैंड में बस से उतर रहे थे। फिलहाल आग पर काबू पूरी तरह से पा लिया गया है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर : निगम हेड क्वार्टर की तीसरी मंजिल पर लगी आग, उसी बिल्डिंग में मेयर ले रहीं थीं पहली बैठक

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button