
वॉशिंगटन। अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी स्थित प्रेस क्लब में शनिवार को कश्मीर मुद्दे पर भारत की तारीफ सुन पाक बौखला गया। दरअसल, यहां कश्मीर के बदलाव विषय पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर में किए जा रहे विकास कार्यों और अच्छे बदलावों की तारीफ की गई। जिससे गुस्साए पाकिस्तानी अफसरों ने बीच कार्यक्रम में हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद धक्के मारकर उन्हें कार्यक्रम से बाहर कर दिया गया।
पाकिस्तानियों को बाहर निकाला गया
अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी स्थित प्रेस क्लब में इंटरनेशनल सेंटर फॉर पीस स्टडीज ने ‘कश्मीर – फ्रॉम टर्मोइल टू ट्रांसफॉर्मेशन’ विषय पर पैनल चर्चा आयोजित की थी। जिसमें कश्मीर के युवा नेताओं मीर जुनैद और तौसीफ रैना को बुलाया था। जैसे ही मीर ने केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर में किए जा रहे विकास कार्यों और अच्छे बदलावों की तारीफ करनी शुरू कर दी। तभी पाकिस्तानी अफसर खड़े होकर हंगामा करने लगे।
इस दौरान उत्तेजित पाकिस्तानी अधिकारी चिल्लाता है और कहता है कि तुम्हें शर्म आनी चाहिए। फ्रीडम ऑफ स्पीच का गला घोंटा जा रहा है। इसके तुरंत बाद हंगामा कर रहे पाकिस्तानी अफसरों को बाहर निकाल दिया गया। इस दौरान उनकी सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इसका एक वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तानी अफसरों को कुछ लोग धक्का देकर निकाल रहे हैं। इस दौरान वो गुस्से में चिल्लाते हुए कहता है कि, फ्रीडम ऑफ स्पीच का गला घोंटा जा रहा है। पाकिस्तानी शख्स की इस हरकत का कश्मीर के वक्ताओं ने जवाब देते हुए कहा- भगवान तुम्हें सद्बुद्धि दें।
#WATCH | Pakistanis heckle, interrupt discussion on Kashmir’s transformation in Washington DC’s National Press Club pic.twitter.com/I5OHEL6s9I
— ANI (@ANI) March 24, 2023
इस मामले पर विदेश मंत्रालय के अवर सचिव पीआर तुलसीदास ने कहा कि हमें भारत में अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा, भलाई पर ध्यान केंद्रित करना होगा। पाकिस्तान के व्यर्थ के प्रचार में शामिल नहीं होना है। कश्मीर में धारा 370 के हटने के बाद से लगातार पाकिस्तान द्वारा प्रोपोगेंडा फैलाया जा रहा है। यही वजह है कि भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा का जवाब सार्वजनिक रूप से दिया जा रहा है।