
नीमच में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस घटना में बाइक सवार दंपति की मौत हो गई। जबकि, उनकी एक बेटी हादसे में गंभीर रूप घायल हो गई। जिले इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बाइक सवार दंपत्ति की मौत
जानकारी के मुताबिक, नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौथ खेड़ा फंटे के पास क्रॉसिंग के दौरान मंदसौर की ओर आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर ही बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गई। वहीं बेटी इस घायल हो गई, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मृतक दंपति मनासा के धोबी मोहल्ले के रहने वाले हैं। पति का नाम विजय और पत्नी का नाम निर्मला है। वहीं घायल बेटी का नाम पलक बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
ये भी पढ़ें: ब्लेड अटैक से घायल महिला से CM शिवराज ने की मुलाकात, पुलिस कमिश्नर समेत कई अधिकारियों के साथ ली बैठक