इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

रोड नहीं तो वोट नहीं… सार्थक सिंगापुर टाउनशिप के रहवासियों ने किया चक्काजाम, प्रशासन के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे

हेमंत नागले, इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में लगने वाली सार्थक सिंगापुर टाउनशिप के रहवासी बुधवार सुबह एकत्र होकर सड़क पर नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए। मुद्दा था कि लगातार सड़कों को लेकर जहां जनप्रतिनिधि और कई बार अधिकारी के सामने गुहार लगा चुके हैं।

वहीं बुधवार को रहवासियों को यह जानकारी लगी कि सार्थक सिंगापुर टाउनशिप के पास से अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा, जिसको लेकर रहवासी एकत्र हुए।

रेलवे ट्रैक को जाम करने की दी चेतावनी

रहवासियों ने चक्काजाम करते हुए विधायक, पार्षद, नगर निगम और रेलवे प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। सभी का कहना था कि यहां से यदि और इलाके से रेलवे द्वारा अंडर ब्रिज नहीं बनाया गया तो आने वाले समय में वह रेलवे ट्रैक पर जाकर भी चक्काजाम करेंगे।

ये भी पढ़ें: इंदौर में बड़ी कार्रवाई : पंप पर पेट्रोल डालने से पहले जब्त किया टैंकर, जांच के लिए भेजा सैंपल, डिपो की जगह अन्य कहीं से आ रहा था ईंधन

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button