
हेमंत नागले, इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में लगने वाली सार्थक सिंगापुर टाउनशिप के रहवासी बुधवार सुबह एकत्र होकर सड़क पर नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए। मुद्दा था कि लगातार सड़कों को लेकर जहां जनप्रतिनिधि और कई बार अधिकारी के सामने गुहार लगा चुके हैं।
वहीं बुधवार को रहवासियों को यह जानकारी लगी कि सार्थक सिंगापुर टाउनशिप के पास से अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा, जिसको लेकर रहवासी एकत्र हुए।
रेलवे ट्रैक को जाम करने की दी चेतावनी
रहवासियों ने चक्काजाम करते हुए विधायक, पार्षद, नगर निगम और रेलवे प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। सभी का कहना था कि यहां से यदि और इलाके से रेलवे द्वारा अंडर ब्रिज नहीं बनाया गया तो आने वाले समय में वह रेलवे ट्रैक पर जाकर भी चक्काजाम करेंगे।
#इंदौर_ब्रेकिंग : #रेलवे_अंडर_ब्रिज की मांग को लेकर #सार्थक_सिंगापुर_टाउनशिप के रहवासियों ने किया चक्काजाम, विधायक, पार्षद, नगर निगम और रेलवे प्रशासन के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे, रहवासियों का कहना है कि अंडरपास नहीं बनेगा तो हम आगे रेलवे ट्रैक को जाम करेंगे, देखें #VIDEO… pic.twitter.com/MCseb4Ou11
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 14, 2023