बॉलीवुडमनोरंजन

नो मेकअप लुक में अवॉर्ड लेने पहुंची Divya Khosla, बोलीं- मेरी स्किन बहुत…

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार हमेशा अपनी ब्यूटी, फैशन और टैलेंट के लिए जानी जाती हैं। वह एक्ट्रेस होने के साथ ही निर्माता और निर्देशक भी हैं। हाल ही में दिव्या एक अवॉर्ड फंक्शन में बिना मेकअप के पहुंची और इस बात ने सोशल मीडिया पर उनके फैंस के बीच कोहराम मचा दिया। उनकी नैचुरल ब्यूटी देख कर लोगों ने उनके लुक की काफी तारीफ की।

दिव्या का नैचुरल ब्यूटी लुक

इस अवार्ड फंक्शन में दिव्या काले रंग की ड्रेस में नजर आईं। वह सिर्फ लीप बाम और मस्कारा लगाए हुए नजर आईं, इसके बावजूद वे बेहद ही आकर्षक लग रही थीं और वह काफी कॉन्फिडेंट दिखीं।

दिव्या ने कहा- मैं मेकअप का इस्तेमाल नहीं करती…

दिव्या ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसपर उन्होंने ने लिखा था कि चूंकि मुझे ब्यूटी अवार्ड से नवाजा गया है, इसलिए मैं आप सभी से कुछ शेयर करना चाहती हूं। मैं तब तक मेकअप का इस्तेमाल नहीं करती, जब तक मेरे प्रोफेशन में इसकी जरूरत ना हो। मैं ब्लेस्ड हूं कि मेरी स्किन बहुत अच्छी है और मैं इसकी अच्छी तरह से देखभाल करती हूं। मैं किसी भी तरह के केमिकल ट्रीटमेंट जैसे ब्लीचिंग या पीलिंग में विश्वास नहीं करती।

मुझे रूल्स को तोड़ते हुए बेहद खुशी हो रही है : दिव्या

मैंने पहली बार यह फैसला किया कि मैं प्रतिष्ठित अवार्ड फंक्शन के red कार्पेट पर बिना मेकअप के वॉक करूंगी। कोई बेस नहीं, कोई आईशैडो नहीं, कोई आईलाइनर नहीं, कोई ब्लश नहीं। बस थोड़ा सा मस्कारा और लिप बाम और मुझे रूल्स को तोड़ते हुए बेहद खुशी हो रही है।

ये भी पढ़ें- Abhishek की ‘दसवीं’ प्रमोट कर रहे Amitabh Bachchan भड़के, बोले- क्या कर लोगे? जानिए क्या है पूरा मामल

मेकअप ही सब कुछ नहीं होता

दिव्या खोसला कुमार के सशक्त कदम ने दुनिया भर की महिलाओं को यह विश्वास दिलाया है कि मेकअप ही सब कुछ नहीं है। महिलाओं को अपनी त्वचा में सहज होना चाहिए और खुद को अच्छी तरह कैरी करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Anupam Kher ने बाइक सवार को देखकर रोकी कार, बोले-सीना गर्व से चौड़ा हो गया; देखें Video

संबंधित खबरें...

Back to top button