ताजा खबरराष्ट्रीय

‘पनौती’ और ‘जेबकतरे’ वाले बयान पर फंसे राहुल गांधी, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, 25 नवंबर तक देना होगा जवाब

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित बयान को लेकर एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुश्किल में घिर गए हैं। चुनाव आयोग ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए की गईं ‘पनौती’, ‘जेबकतरे’ और कर्ज माफी संबंधी टिप्पणियों के लिए राहुल गांधी को गुरुवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग ने उनसे 25 नंबवर की शाम तक जवाब देने का समय दिया है।

बीजपी ने खटखटाया था आयोग का दरवाजा

भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया था और कहा था कि ‘एक वरिष्ठ नेता’ द्वारा इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है। निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी को याद दिलाया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता नेताओं को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ आधारहीन और अमान्य आरोप लगाने से रोकती है। कांग्रेस नेता ने राजस्थान में हाल की रैलियों में प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ‘पनौती’, ‘जेबकतरे’ व अन्य टिप्पणियां की थी।

राहुल गांधी ने की थी यह टिप्पणी

राहुल गांधी ने अहमदाबाद में वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद राजस्थान में एक चुनावी भाषण में मोदी के खिलाफ ‘पनौती’ शब्द का इस्तेमाल किया था। आमतौर पर पनौती शब्द ऐसे व्यक्ति के लिए इंगित किया जाता है जो बुरी किस्मत लाता है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने बुधवार को एक चुनावी भाषण के दौरान मोदी पर निशाना साधते हुए ‘जेबकतरे’ वाली टिप्पणी की थी और आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री लोगों का ध्यान भटकाते हैं जबकि उद्योगपति गौतम अडाणी उनकी (लोगों की) जेब से पैसे निकालते हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि जेबकतरे इसी तरह काम करते हैं।

राहुल को एक, प्रियंका को दो बार नोटिस जारी

चुनाव आयोग ने कहा कि आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप लगाए गए आरोपों पर अपना स्पष्टीकरण दें और कारण बताए कि आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता और प्रासंगिक दंड प्रावधानों के कथित उल्लंघन के लिए उचित कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जाए। यदि आपके पास कोई जवाब है तो वह 25 नवंबर की शाम 6 बजे तक पहुंच जाए। अगर तब तक कोई जवाब नहीं मिलता है, तो आयोग द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि विधानसभा चुनावों के मौजूदा दौर में राहुल गांधी को आयोग की ओर से पहली बार नोटिस जारी किया गया। जबकि, उनकी बहन और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को दो बार नोटिस जारी किया जा चुका है।

संबंधित खबरें...

Back to top button