ताजा खबरराष्ट्रीय

एग्जाम टल जाए इसलिए… भाई-बहन ने भेजा था ई-मेल, दिल्ली स्कूलों को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों स्कूलों को फर्जी बम की धमकी मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि, स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों ने ही स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल भेजा था। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने रविवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि, दोनों छात्र भाई-बहन हैं। काउंसलिंग के दौरान उन्होंने ई-मेल के जरिए 3 स्कूलों को बम की धमकी देने की बात कबूल की। वे चाहते थे कि एग्जाम टाल दिए जाएं।

छात्रों ने पूछताछ में क्या कहा

छात्रों ने पूछताछ में बताया कि, उन्होंने एग्जाम की तैयारी नहीं की थी और उसे टालने के लिए उन्हें इसका आइडिया आया। उन्हें पहले की घटनाओं से धमकी भेजने का आइडिया मिला था। पुलिस ने बताया कि दोनों छात्र थे, इसलिए काउंसिलिंग के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

17 दिसंबर को रोहिणी और पश्चिम विहार स्थित 3 स्कूलों में बम होने की धमकी भेजी गई थी। इसमें 72 घंटों के भीतर 85 लाख रुपए भेजने की बात कही गई थी। इसके साथ ही ऐसा नहीं करने पर बम ब्लास्ट की धमकी दी थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button