
उज्जैन। सोमवार को भैरवगढ़ क्षेत्र स्थित काल भैरव मंदिर से बाबा काल भैरव की सवारी धूमधाम के साथ निकाली गई। भगवान पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। इस दौरान काल भैरव ने भैरूगढ़ जेल जा कर बंदियों को दर्शन भी दिए। देखें VIDEO
डोल ग्यारस पर धूमधाम के साथ निकली सवारी
बाबा महाकाल के कोतवाल कहे जाने वाले भगवान काल भैरव की काल अष्टमी और डोल ग्यारस पर सवारी निकाले जाने की परंपरा अनादि काल से चली आ रही है। इसी परंपरा के चलते आज डोल ग्यारस पर भगवान काल भैरव की सवारी धूमधाम के साथ निकाली गई। इसके पहले काल भैरव मंदिर में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने भगवान काल भैरव की पूजा-अर्चना की और पालकी को कंधा देकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया।
चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले
बाबा काल भैरव चांदी की पालकी में सवार होकर प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले। इस दौरान पालकी के सेंट्रल जेल भैरूगढ़ पहुंचने पर जेल सुपरिंटेंडेंट मनोज साहू ने भगवान की पूजा कर आरती की। वहीं भगवान ने जेल के अंदर जाकर कैदियों को दर्शन दिए। इसके बाद सवारी भैरूगढ़ होते हुए सिद्धवट मंदिर पहुंची। जहां भगवान काल भैरव का अभिषेक किया गया। तत्पश्चात सवारी अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए पुनः काल भैरव मंदिर पहुंची। सवारी में पुलिस दल, बैंड-बाजे और भजन मंडली शामिल हुई। वहीं सवारी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।
(इनपुट – संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें- भोपाल : एयरपोर्ट के पास जैन मंदिर में चोरी, तीनों मूर्तियां ले गए साथ; CCTV में कैद हुई घटना