भोपालमध्य प्रदेश

PM के मोदी के जन्म दिवस पर मप्र सरकार कराएगी तीर्थयात्रा, 5 हजार बुजुर्ग करेंगे तीर्थ दर्शन; रजिस्ट्रेशन का कल आखिरी दिन

भोपाल। शिवराज सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन (17 सितंबर) पर 5 हजार बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराएगी। तीर्थदर्शन योजना के तहत 5 ट्रेनों से बुजुर्ग अयोध्या, वैष्णोदेवी, तिरुपति, रामेश्वरम् और द्वारका-सोमनाथ की यात्रा करेंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 9 सितंबर यानि कल आखिरी दिन है। 17 सितंबर को डॉ. अंबेडकर नगर महू (इंदौर), भिंड, रीवा, बुरहानपुर और बालाघाट से यात्रा रवाना होंगी, जो 22-23 सितंबर को वापस लौटेंगी।

हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएगी सरकार

प्रदेश की पर्यटन व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बताया कि बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थयात्रा कराई जाएगी। सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 1 जनवरी 2023 से हवाई मार्ग से तीर्थयात्रा कराने की दिशा में काम कर रही है। वहीं, मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस (एक नवंबर) को भी 5 ट्रेनें तीर्थ यात्रियों को लेकर रवाना होंगी।

कल तक होंगे रजिस्ट्रेशन

17 सितंबर को रवाना होंगी तीर्थदर्शन यात्रा। जो अयोध्या-वाराणसी (काशी) के लिए भिंड से, रामेश्वर के लिए महू इंदौर से, तिरुपति के लिए रीवा से, वैष्णोदेवी के लिए बुरहानपुर से और द्वारका-सोमनाथ के लिए बालाघाट से यात्रा जाएगी। सबकी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 9 सितंबर है।

तीर्थयात्रा के लिए यहां से चलेंगी ट्रेन

17 सितंबर को भिंड से अयोध्या-वाराणसी, डॉ. आंबेडकर नगर (महू) इंदौर से रामेश्वरम, रीवा से तिरुपति, बुरहानपुर से वैष्णो देवी और बालाघाट से द्वारका सोमनाथ की ट्रेन रवाना होंगी। अयोध्या-वाराणसी के लिए ट्रेन में भिंड, ग्वालियर और दतिया, रामेश्वरम के लिए ट्रेन में इंदौर, देवास और उज्जैन, तिरुपति के लिए ट्रेन में रीवा, सतना और जबलपुर, वैष्णो देवी के लिए ट्रेन में बुरहानपुर, खंडवा एवं हरदा और द्वारका सोमनाथ के लिए ट्रेन में बालाघाट, छिंदवाड़ा और बैतूल के तीर्थयात्री शामिल हो सकेंगे।

ये भी पढ़ें: MP में बिना आईडी के गरबा में एंट्री नहीं : संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर बोलीं- गरबा पंडाल बने लव जिहाद का बड़ा माध्यम; देखें VIDEO

इन जगहों पर करें आवेदन

प्रदेश के 60 वर्ष के पुरुष और 58 वर्ष की महिला या उससे अधिक आयु के नागरिक जो आयकर दाता नहीं है, इस योजना में तीर्थदर्शन कर सकते हैं। जहां से ट्रेन रवाना होंगी, वापस भी वहीं आएगी। यात्री इसके लिए आवेदन तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद या कलेक्टर कार्यालय में जमा कराए जा सकेंगे।

यात्रा में रहेंगे डॉक्टर और सुरक्षाकर्मी

यात्रा के दौरान यात्रियों को भोजन, नाश्ता, चाय और पानी की व्यवस्था IRCTC करेगा। यात्रियों के रुकने की व्यवस्था, उन्हें तीर्थ स्थल तक बसों से लाने ले जाने भी IRCTC के जिम्मे होगी। यात्रियों को तुलसी माला और स्मृति चिह्न भी दिए जाएंगे। यात्रा के दौरान भजन संध्या भी होंगी। डॉक्टर, सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी यात्रा के साथ में रहेंगे।

ये भी पढ़ें: MP तीर्थ दर्शन योजना : CM शिवराज ने तीर्थ यात्रियों की ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

यात्रियों को यात्रा के दौरान आपने साथ इन जरूरी सामानों को साथ रखना होगा। जिसमें मौसम के अनुसार कपड़े, कंबल, चादर, तौलिया, सातुन, कंघा, सेविंग किट। ओरिजनल आधार कार्ड, वोटर आईडी और कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की कॉपी जरूर रखें।

इतने यात्री करेंगे यात्रा

  • वैष्णोदेवी के लिए यात्रा बुरहानपुर से यात्रा शुरू होगी। बुरहानपुर के 350, खंडवा के 300 और हरदा के 325 यात्री शामिल होंगे।
  • अयोध्या-वाराणसी यात्रा 17 से 22 सितंबर तक रहेगी। जिसमें भिंड के 300, ग्वालियर के 350 और दतिया के 325 यात्री शामिल रहेंगे।
  • रामेश्वरम् के लिए यात्रा महू इंदौर से रवाना होगी। जिसमें इंदौर के 400, देवास के 275 और उज्जैन के 300 यात्री रहेंगे।
  • द्वारका-सोमनाथ की यात्रा 17 से 23 सितंबर के बीच रहेगी। इसमें बालाघाट के 350, छिंदवाड़ा के 300 और बैतूल के 325 यात्री रहेंगे।
  • तिरुपति की यात्रा रीवा, सतना और जबलपुर के बुजुर्ग करेंगे। रीवा के 350, सतना के 300 और जबलपुर के 325 यात्री शामिल रहेंगे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button