
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने 6 हफ्तों में ही गुरुवार को इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। हालांकि, वो अगला प्रधानमंत्री चुने जाने तक पद पर बनी रहेंगी। बता दें कि लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री चुनाव में भारतीय मूल के ऋृषि सुनक को हराया था।
सिर्फ 45 दिन में छोड़नी पड़ी कुर्सी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिज ट्रस सिर्फ 45 दिन तक ही पद पर रहीं। किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का यह सबसे छोटा कार्यकाल है। बता दें कि इसके पहले 1827 में जॉर्ज केनिंग 119 दिन प्रधानमंत्री रहे थे।
वित्त मंत्री और गृह मंत्री ने दिया इस्तीफा
इससे पहले ब्रिटेन की इंटीरियर मिनिस्टर सुएला ब्रेवरमेन ने बुधवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, कुछ दिन पहले ही वित्त मंत्री क्वासी ने भी इस्तीफा दिया था। गौरतलब है कि सुएला के इस्तीफे की खबर मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है। प्रधानमंत्री लिज ट्रस या सरकार के प्रवक्ता ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।
लोगों से किए वादे पूरे नहीं कर सकी : लिज ट्रस
ब्रिटिश की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने सरकारी आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर मीडिया से कहा कि मैं जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी, उन्हें पूरा नहीं कर सकी। इसका मुझे अफसोस है। किंग चार्ल्स को मैंने इस बारे में जानकारी दे दी है।
कौन बनेगा अगला PM ?
माना जा रहा है कि अब कंरजर्वेटिव पार्टी के नए नेता का चुनाव दोबारा किया जाएगा। हालांकि, अगर सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद चाहें तो सिर्फ वह ही मतदान कर नया नेता चुन सकते हैं। अब फिर से बोरिस जॉनसन या ऋषि सुनक के पीएम बनने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
#ब्रिटेन की पीएम #लिज_ट्रस ने इस्तीफा दिया, 6 सितंबर 2022 को बनी थीं पीएम।@10DowningStreet #PeoplesUpdate#Resign pic.twitter.com/rWKB2ofRCi
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 20, 2022