मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ‘कचरा दतिया छोड़ो अभियान’ का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अभियान में शामिल होकर कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ झाडू लगाई और सफाईकर्मियों का उत्साहवर्धन भी किया।

‘अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें’
गृह मंत्री ने दतियावासियों से प्रार्थना की है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। इसके साथ ये भी कहा कि दतिया को कचरा-मुक्त बनाने में अपना सहयोग दें।
‘दतिया को नंबर-1 बनाना है’
गृह मंत्री ने कहा कि 100 संस्थाओं को जोड़कर ‘कचरा दतिया छोड़ो अभियान’ शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में अब दतिया को नंबर वन बनाना मेरा और दतिया के मेरे प्रिय सभी बच्चों, युवाओं, महिलाओं व सम्मानित बुजुर्गों का लक्ष्य है।