भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : ग्वालियर-चंबल में नदी-नाले उफनाए, 13 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। 24 घंटे में ग्वालियर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां 4 इंच पानी गिरा है। तेज बारिश के चलते चंबल और श्योपुर में नदी-नाले उफना गए हैं। नर्मदापुरम में भारी बारिश के चलते तवा डैम के 13 में से 7 गेट 5-5 फीट तक खोले गए। विजयपुर (श्योपुर) शिवपुरी और ग्वालियर से जोड़ने वाले स्टेट हाईवे स्थित जंगल के नाले पर बने पटपढ़ा और चंदेली रपटे डूब गए। विजयपुर का शिवपुरी और ग्वालियर से संपर्क कट गया है।

औबेदुल्लागंज-नागपुर हाईवे फिर हुआ बंद

सुखतवा नदी में बाढ़ आने से औबेदुल्लागंज-नागपुर नेशनल हाईवे-69 डेढ़ घंटे बंद रहा। हाईवे पर सुबह 8 बजे पानी आ गया था। साढ़े 9 बजे तक पानी उतर गया था। जिसके बाद यहां ट्रैफिक दोबारा चालू हुआ। बता दें कि सुखतवा नदी का पुल कुछ महीने पहले क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद यहां अस्थायी पुल बनाया गया है। इस सीजन में पुल पर 8 बार ट्रैफिक बंद हो चुका है।

कहां-कितनी बारिश हुई ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के चंबल, उज्जैन, नर्मदापुरम एवं शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, ग्वालियर, रीवा, सागर, जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, इंदौर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। मिहोना, बागली, रौन में 11, पचमढ़ी, प्रभातपट्टन में 9, अनूपपुर, लहार में 8, सोनकच्छ, जावर में 7, अठनेर, मोहगांव में 6 सेंटीमीटर तक पानी गिरा है।

मौसम विभाग का अलर्ट !

मौसम विभाग का पूर्वानुमान अगले 24 घंटों के लिए कहता है कि भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में तथा रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, देवास, आगर जिलों में अनेक स्थानों पर, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में तथा नीमच, मंदसौर जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, देवास, सीहोर, मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसके साथ ही अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, रतलाम, विदिशा, रायसेन, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, पन्ना, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा व सिवनी जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button