टेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

BYDs new electric MPV: जल्द लॉन्च होगी BYD की नई इलेक्ट्रिक MPV, रेंज 530 किमी तक, एक्सपर्ट से जानिए इसके फीचर्स

यह गाड़ी सिर्फ 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति तक पहुंच सकती है, इसे 6 और 7 सीटों के साथ पेश किया जाएगा

चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD (Build Your Dreams) अपनी नई इलेक्ट्रिक MPV BYD E Max7 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह MPV अक्टूबर 2024 में भारत में लॉन्च की जा सकती है। पीपुल्स अपडेट में एक्सपर्ट से जानिए क्या है इसके फीचर्स और खूबियां…

इस इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी कुछ बातें 10 पॉइंट्स में यूं समझें

1. BYD E Max7 में 71.8 kWh की बड़ी बैटरी पैक हो सकती है, जो 530 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है

2. इस MPV की इलेक्ट्रिक मोटर 150 किलोवॉट की पावर और 310 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है

3. यह वाहन सिर्फ 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति तक पहुंच सकती है

4. यह फ्रंट-व्हील ड्राइव आधारित MPV होगी

5. BYD E Max7 में तीन रो सीटिंग का विकल्प मिलेगा, इसे 6 और 7 सीटों के साथ पेश किया जाएगा

6. इसकी संभावित कीमत लगभग 30 लाख रुपये हो सकती है

7. इस MPV का मुकाबला सीधे Toyota Innova Hycross जैसी गाड़ियों से होगा

8. इसके उन्नत फीचर में V2L यानी Vehicle-to-Load कैपेसिटी, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, TPMS यानी टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पैनोरमिक रूफ शामिल होगा

9. यह छह एयरबैग से लैस होगी

10. इसमें 12.8 इंच का रोटेटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम और वेंटिलेटेड सीट्स और वायरलेस चार्जर का भी सपोर्ट होगा

एक्सपर्ट का वीडियो यहां सुनें

अमिताभ बुधौलिया

कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव. चार उपन्यास के अलावा एक कविता-ग़ज़ल संग्रह तथा एक व्यंग्य काव्य संग्रह प्रकाशित. फिल्म लेखन, वृत्तचित्र, विज्ञापन और गीत आदि में भी सक्रिय.

संबंधित खबरें...

Back to top button