
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में ई-सिगरेट बेचने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी ऑनलाइन सिगरेट मंगाकर उसे शहर के कई इलाकों में बेचता था। उसके पास से 23 ई-सिगरेट जब्त की गईं हैं, जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए बताई जा रही है।
पहले भी गिरफ्तार हो चुका है आरोपी
जूनी इंदौर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि, आरोपी आकाश खेमचंदानी इलाके में अपनी एक्टिवा के साथ सुनसान इलाके में खड़ा था। वह डिक्की के अंदर कई ई सिगरेट रखकर किसी ग्राहक को बेचने की फिराक में था। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया किया। गाड़ी की डिक्की में से 23 सिगरेट बरामद हुई हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, वह यह सिगरेट ऑनलाइन मंगवाता था। जिसके बाद वह जैसा ग्राहक मिलता है उसे उतने रुपए में बेच देता है। कई बार वह शहर के दूसरे इलाकों में भी इसे देने जाता है। जहां कुछ दिन पहले विजय नगर थाना क्षेत्र में भी आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। विजय नगर में जब आकाश को गिरफ्तार किया था उसके पास से 95 सिगरेट बरामद हुईं थीं।
होम डिलीवरी की भी दे रखी थी सुविधा
आरोपी ने बताया कि, उसने कई कॉलेज के छात्र छात्राओं को होम डिलीवरी की भी सुविधा दे रखी थी। पहले वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रोफाइल पर ऐसे छात्र-छात्राओं को देखता था जो कि सिगरेट पीने के शौकीन हो और फिर उन्हें इलाके में जाकर ई-सिगरेट बेचता था। यह पूरे शहर में प्रतिबंधित है इसलिए आसानी से नहीं मिलती है। जिसका फायदा आरोपी उठाते हैं और महंगे दामों में सिगरेट बेचते हैं।
#इंदौर : #ई_सिगरेट बेचते हुए आरोपी गिरफ्तार, ऑनलाइन मंगाकर शहर में करता था सप्लाई। आरोपी के पास से 30 हजार रुपए की 23 ई-सिगरेट जब्त। #जूनी_इंदौर_थाना क्षेत्र का मामला।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE #Online #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/i2GQTc7dAG
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 25, 2023