
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बुधवार को जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस ने मिलकर बड़ी कारवाई की। टीम ने कारवाई करते हुए खजरी रोड पर किए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया। इस दौरान करीब आधा दर्जन दुकानों पर कार्रवाई की गई।
#छिंदवाड़ा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, आधा दर्जन दुकानों पर की गई कारवाई।#MPNews #PeoplesUpdate #Encroachment pic.twitter.com/cSCDTz8XjH
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 2, 2022
जनसुनवाई में की थी शिकायत
खजरी रोड पर राय बेकरी, अमन इंटरप्राइजेज, भारत मेवाड़ और अन्य दुकानदारों ने अवैध रूप से छिंदवाड़ा खजरी मुख्य मार्ग के किनारे शासकीय जमीन कर दुकान संचालित कर रहे थे। जिसकी शिकायत पिछले दिनों रहवासियों के द्वारा जनसुनवाई में की गई थी। शिकायत के बाद कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
कार्रवाई में भारी पुलिस बल रहा मौजूद
कलेक्टर के निर्देश के बाद बुधवार को कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान नगर निगम कमिश्नर राहुल सिंह, एडीएम, एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
दुकानदारों को दिया था नोटिस
बताया जा रहा है कि कलेक्टर के निर्देश के बाद प्रशासनिक स्तर पर सभी दुकानदारों को अवैध अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया था। एसडीएम अतुल सिंह के मुताबिक नोटिस के बाद भी दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसके चलते आज कार्रवाई कर अतिक्रमण हटा दिया गया।
ये भी पढ़ें: छात्रा से दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच… आरोपियों के मकानों पर चला बुलडोजर