
शिवपुरी। कलेक्टर कार्यालय परिसर में मंगलवार को जनसुनवाई में आई एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालने का प्रयास किया जिसे मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया और उससे पेट्रोल की बोतल ले ली। इस दौरान ने कहा कि उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।
क्या है मामला ?
शिवपुरी के फिजिकल कॉलेज थाने के पास रहने वाली पूजा माहौर नाम की इस महिला ने मौके पर बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले तीन व्यक्तियों से उसका पूर्व से विवाद चल रहा है। वे उसके घर में घुसकर उसे मारने की धमकी देते हैं। वह इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में कर चुकी है, लेकिन वह लोग नहीं मान रहे।
#शिवपुरी : #कलेक्ट्रेट में #जनसुनवाई के दौरान एक महिला ने पेट्रोल डालकर #आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर तैनात #पुलिसकर्मी ने #पेट्रोल से भरी बोतल को छीन ली। महिला थाने में कार्रवाई नहीं होने से नाराज थी।#MPNews @CMMadhyaPradesh @collectorshivp1 @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/lmVqQhyNFO
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 4, 2023
महिला की परेशानी जानने थाने ले गई पुलिस
इससे परेशान होकर आज वह कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में आई और पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया। महिला का कहना था कि उसका पति बाहर रहता है। वह यहां अपने बच्चों के साथ रहती है। मौके पर महिला पुलिसकर्मी पहुंची और इस महिला को अपने साथ उसकी परेशानी जानने के लिए ले गई। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।