
शहडोल। बाइक चलाना सीख रहे दो नाबालिग सड़क हादसे का शिकार हो गए। दोनों बच्चे सड़क किनारे एक खेत में घुस गए। हादसे में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। ये घटना जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के सेमरा गांव की है।
क्या है मामला ?
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोहपारू थाने के सेमरा गांव में शनिवार को कुशल सिंह (12) और प्रमोद सिंह (16) बाइक चलाना सीख रहे थे। इस दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों बच्चे सड़क किनारे एक खेत में घुस गए। जब तक राहगीर किशोरों को बचाने के लिए पहुंचे, तब तक दोनों की मौत हो गई थी।
पुलिस ने शुरू की जांच
राहगीरों द्वारा हादसे की की जानकारी 108 एंबुलेंस और पुलिस को दी गई। सूचना लगते ही 108 घटनास्थल पहुंची और पुलिस भी साथ मौके पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया है। पुलिस का अनुमान है कि युवक स्पीड पर नियंत्रण नहीं रख सके। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।