इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

प्रेमी जोड़ा सुसाइड मामला : मोबाइल में नहीं था एक-दूसरे का नंबर सेव… युवक-युवती ने होटल पहुंचते ही फ्लाइट मोड पर डाल दिए थे फोन, जानें पूरा मामला

इंदौर। सोमवार दोपहर भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक होटल के कमरे में प्रेमी जोड़े का शव बरामद हुआ था, जहां पुलिस द्वारा दोनों के मोबाइल की जब जांच की गई तो युवक-युवती के मोबाइल में एक-दूसरे का नंबर तक भी सेव नहीं था। शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों अलग हो गए थे और एक दूसरे के घर आमने-सामने होने के कारण आए दिन परिवार और दोनों का विवाद होता रहता था। जहां युवक ने युवती को मिलने के लिए होटल में बुलाया था, जिसके बाद दोनों ने सुसाइड कर लिया। शव बुरी तरह से सड़ चुके थे, 2 दिन बाद होटल संचालक को घटना का पता चला जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को इस मामले की जानकारी दी।

बंद कमरे में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि राहुल और नंदिनी का कुछ समय पहले विवाह हुआ था, लेकिन दोनों ही शादी के कुछ समय बाद अलग रहने लगे थे। घटना वाले दिन नंदिनी का भाई उसे विजयनगर स्थित उसके ऑफिस छोड़ने भी गया था। लेकिन 22 तारीख को नंदिनी विजयनगर से सीधे राहुल के पास पहुंच गई। जिसके बाद दोनों ने ही बंद कमरे में आत्महत्या कर ली थी।

होटल के बंद कमरे में मिला राहुल और नंदिनी का शव।

परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि जब युवती घर वापस नहीं आई तो वह लगातार शाम तक उसे फोन लगा रहे थे, लेकिन फोन नहीं लग रहा था। घटना के बाद जब पुलिस ने मोबाइल चेक किया तो पता चला कि युवक-युवती के मोबाइल फ्लाइट मोड पर थे।

शादी को लेकर दोनों परिवारों में होता था विवाद

जानकारी के अनुसार, युवक-युवती राजेंद्र नगर के अमर पैलेस कॉलोनी के रहने वाले थे और दोनों ने कुछ समय पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों के ही घर एक ही इलाके में थे और दोनों आमने-सामने ही रहते थे। शादी को लेकर परिवार का भी विवाद होता रहता था। इस कारण से संभवतः राहुल ने नंदिनी को मिलने के लिए बुलाया था। जहां नंदिनी के मोबाइल में राहुल का नंबर तक सेव नहीं था। फिलहाल, पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें – VIDEO : होटल के कमरे में प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड, 2 दिन से दरवाजा नहीं खुला तो मैनेजर ने पुलिस को दी सूचना

संबंधित खबरें...

Back to top button