कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

New Corona Variant: कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ से भारत हुआ सावधान, इन 12 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य

नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अहम फैसला लिया है। भारत सरकार ने दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, हांगकांग और बोत्सवाना सहित 12 देशों के नाम जारी किए हैं, जहां से आने वाले हवाई यात्रियों की स्क्रीनिंग को अनिवार्य कर दिया गया है। इन सभी यात्रियों को भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा।

स्वास्थ्य सचिव का पत्र

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा था कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) द्वारा रिपोर्ट किया गया है कि तीन देशों में कोरोना वेरिएंट बी.1.1 (ओमिक्रॉन) के कई मामले देखने को मिले हैं। बोत्सवाना में तीन दक्षिण अफ्रीका में छह और हांगकांग में एक मामले सामने आए हैं।

इन 12 देशों के यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग अनिवार्य

भारत में जिन 12 देशों से यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग अनिवार्य किया गया है इनमें दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश बोत्सवाना, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, इस्राइल, चीन, हांगकांग, ब्रिटेन सहित यूरोप के देश शामिल हैं।

चिंता का विषय है ओमिक्रॉन

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना के नए B.1.1.529 वेरिएंट का नाम ओमिक्रॉन रखा है। इस कोरोना वैरिएंट का नाम भी ग्रीक अल्फाबेट के आधार पर रखा गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर एक बैठक की। इस बैठक में दक्षिण अफ्रीका में बड़ी संख्या में पाए गए एक नए कोविड-19 वैरिएंट ओमिक्रॉन को चिंता का विषय बताया गया। यह कोरोना का पांचवां वैरिएंट है जिसे नाम दिया गया है।

अभी तक कहां-कितने केस मिले हैं?

  • सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में इस वैरिएंट के केस मिले थे। वहां अब तक इस वैरिएंट से 77 लोग इंफेक्ट हो गए हैं। बोत्सवाना में भी 4 लोग इस वैरिएंट से इंफेक्टेड मिले हैं। चिंता वाली बात ये है कि बोत्सवाना में पूरी तरह वैक्सीनेटेड लोग भी इसकी चपेट में आ गए हैं।
  • साथ ही हॉन्ग कॉन्ग में भी इस नए वैरिएंट के 2 केस मिले हैं। फिलहाल दोनों मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है और निगरानी की जा रही है।
  • इजराइल में भी इस वैरिएंट से इंफेक्टेड एक केस की पुष्टि हुई है। इंफेक्टेड व्यक्ति दक्षिण अफ्रीकी देश मलावी से लौटा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button