
भोपाल। दीपावली से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से एक भावुक अपील की है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर प्रदेश के लोगों से आग्रह किया कि इस दीपावली पर वे स्थानीय पथ विक्रेताओं और छोटे उद्यमियों से स्वदेशी उत्पाद खरीदें और उनके जीवन में रोशनी लेकर आएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” अभियान को आगे बढ़ाते हुए स्वदेशी उत्पादों का समर्थन करें और रामराज्य के सपने को साकार करें।
मैं भी बाजार जाकर स्थानीय उत्पाद खरीदूंगा : सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं खुद भी बाजार जाकर स्थानीय भाई-बहनों द्वारा बनाए गए दीये और अन्य उत्पाद खरीदूंगा। इस दीपावली पर हमारे छोटे उद्यमियों और पथ विक्रेताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए स्वदेशी उत्पाद खरीदें।” उन्होंने यह भी कहा कि गरीब पथ विक्रेताओं और स्थानीय व्यवसायियों से सामान खरीदकर सभी की दीपावली को रोशन करने का प्रयास करें।
रामराज्य के सपने को साकार करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का “वोकल फॉर लोकल” मिशन हम सभी को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाता है और समाज में खुशहाली और संतुलन का संदेश देता है। दीपावली पर दीया-बाती बनाने वाले, सजावट और साफ-सफाई का सामान बेचने वाले छोटे उद्यमियों से खरीदी कर उन्हें भी पर्व का हिस्सा बनाएं। डॉ. यादव ने कहा कि भगवान श्रीराम ने सभी को साथ लेकर राज्य का संचालन किया और सभी के कल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री ने इसी भावना के साथ प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे छोटे उद्यमियों और पथ विक्रेताओं का समर्थन कर “रामराज्य” की भावना को प्रकट करें।
ये भी पढ़ें- Bhopal News : ससुर की जासूसी करने ‘बुर्का’ पहनकर पहुंचा दामाद, जूते ने बिगाड़ा पूरा खेल, लोगों ने जमकर की धुनाई