ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

नाराज बहू मायके जा बैठी, कहा- मैं काम में बिजी रहती हूं और सास भजन- कीर्तन में डेटा खर्च कर देती है, वाईफाई लगवाने की शर्त पर हुआ समझौता

मोबाइल कंपनियों द्वारा डेटा प्लान महंगा करने का परिवारों पर असर

पल्लवी वाघेला-भोपाल। मोबाइल कंपनी के महंगे डेटा प्लान भी अब दंपति के बीच विवाद की वजह बन रहे हैं। बता दें, हाल ही में लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान बढ़ाए हैं। ऐसे में कुछ मामले सामने आए हैं जहां महिलाओं की शिकायत है कि रिचार्ज हमेशा पति कराते हैं। अब वो या तो कम डाटा का रिचार्ज करा रहे हैं या फिर लंबे गैप में रिचार्ज करा रहे हैं। दो मामलों में तो विवाद इतना बढ़ा कि मामला काउंसलिंग तक पहुंच गया।

पति का दर्द, प्लान रिचार्ज करने का खर्च 860 रु.

टैरिफ प्लान के चलते सास-बहू में इतना विवाद हुआ कि बहू मायके जा बैठी। मामले में पति ने काउंसलर से मदद मांगी। अशोका गार्डन क्षेत्र निवासी सास-बहू के बीच एक ही फोन है। पत्नी की शिकायत है कि वह काम में लगी रहती है और सास फोन पर रील और कीर्तन के वीडियो देखती हैं। पति ने कहा पहले वह जो डाटा प्लान लेता था उसमें हर दिन दो जीबी डाटा मिलता था, तब इतनी परेशानी नहीं थी। वह प्लान अब 860 रुपए का हो गया है। मजबूरी में वह एक माह का एक जीबी डाटा प्रतिदिन वाला रिचार्ज कराता है।

पत्नी ने बताया कि जब वह फ्री होती है और सोचती है कि अपने काम का कुछ देख ले या सात साल के बेटे का स्कूल वॉट्सऐप ग्रुप चेक करे तो डाटा खत्म मिलता है। जब बीते दिनों बारिश के कारण रात में कलेक्टर ने छुट्टी घोषित की, स्कूल का वॉट्सऐप ग्रुप चेक करने के लिए रात 11 बजे डाटा ऑन किया तो वह खत्म था। सुबह उसने बच्चे को तैयार कर लिया, जब वैन ड्राइवर को फोन किया तो छुट्टी का पता चला। पति को दूसरा मोबाइल दिलाने या घर पर वाई-फाई लगाने की सलाह मिली है।

नहीं करवाया रिचार्ज

एक मामले में दंपति के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी महिला आयोग में शिकायत कर दी। उसने आवेदन में बताया कि 7 जुलाई को पति ने उसका फोन 28 दिन के लिए रिचार्ज कराया था। अब पति कह रहा है कि एक माह छोड़ कर ही रिचार्ज करवाएंगे।

यह अपनी तरह के अनोखे मामले हैं। ऐसे केसेस पहले नहीं आए हैं। मामले में पति को समझाया है कि यदि मोबाइल अलग नहीं दिला सकते तो वाई-फाई लगवा लें। पत्नी भी इसके लिए राजी है। – दीप्ति सिंघल, मनोवैज्ञानिक

संबंधित खबरें...

Back to top button