
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक बोलेरो की बस से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो सवार 5 बारातियों की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल भी हुए। सभी कानपुर की एक शादी से लौट रहे थे। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि, मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौरी चौराहे के पास कटरा-बिल्हौर मार्ग पर कार और एक बस में टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
बोलेरो सवार सभी लोग चौबेपुर स्थित संतोष पैलेस में आयोजित शादी समारोह में लौट रहे थे। गौरी चौराहे के पास उनकी जीप गलत दिशा में थी, तभी सामने से आई तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। भिड़ंत की वजह से बोलेरो कई हिस्से में बंट गई। 50 फीट तक बोलेरो के पार्ट्स गिरे हैं। आशंका है कि कोहरे या ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है। फिलहाल, जांच की जा रही है।
हादसे के वक्त बोलेरो में 9 लोग सवार थे, सभी कानपुर में बघौली से बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे के बाद सभी लोग जीप में फंस गए थे। पुलिस ने गाड़ी को काटकर उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
मृतकों में चार महिलाएं
हादसे में बोलेरो सवार प्रतिमा (32), सीमा देवी (40), प्रतिभा (42), बोलेरो चालक शुभम (28), रामलली (52) की मौत हो गई। सभी लोग हरदोई जिले के माधौगंज और गौरीनगर के रहने वाले थे।
वहीं केशव (12), विमला (40), शौर्य (10) और आजिग (12) को गंभीर चोट आई है। सीएचसी मल्लावां से इन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
हादसे पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान
हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और प्रशासन को घायलों को तत्काल इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जिले के आला अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का भी आदेश दिया है।
One Comment