
वाशिंगटन। अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस (J.D. Vance) को सोमवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुन लिया। जेडी वेंस मरीन कॉर्प्स में देश की सेवा कर चुके हैं। साथ ही वे 2016 के चुनाव में ट्रंप के कट्टर आलोचक थे। हालांकि, अब वह पूर्व राष्ट्रपति के बड़े समर्थकों में से एक हैं। इसलिए ट्रंप ने अब उन पर भरोसा जताया है। जेडी वेंस का भारत से खास रिश्ता है। जेडी वेंस की पत्नी ऊषा चिलुकुरी वेंस (Usha Chilukuri Vance) भारतीय मूल की हैं और वह एक हिंदू समुदाय से आती हैं।
जेडी वेंस का कठिन परिस्थितियों में बचपन गुजरा
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 39 साल के वेंस का जन्म 2 अगस्त 1984 में ओहियो के मिडिलटाउन में हुआ है। वेंस का ओहियो में कठिन वित्तीय परिस्थितियों में बचपन गुजरा है। उनकी मां नशे की लत से जूझती रहीं। पिता का साया जल्द ही उठ गया। उनके दादा-दादी ने ज्यादातर समय उनकी देखभाल की। इन कठिनाइयों के बावजूद वेंस ने कड़ी मेहनत करते हुए अपने जीवन की पटकथा लिखी। 2016 में “हिलबिली एलेजी” नाम की किताब लिखी थी, जिसके बाद वह काफी चर्चा में आए।
कौन हैं ऊषा चिलुकुरी वेंस ?
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जेडी वेंस की पत्नी ऊषा चिलुकुरी वेंस का जन्म कैलिफोर्निया में हुआ था। उनके माता-पिता भारतीय मूल के हैं। ऊषा भारत के आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं। वह सैन डिएगो के उपनगरीय इलाकों में पली-बढ़ीं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने येल विश्वविद्यालय से पढ़ाई की, जहां 2013 में उनकी मुलाकात जेडी वेंस से हुई। दोनों की करीबी बढ़ गई। येल से ग्रेजुएशन के बाद 2014 में उन्होंने शादी कर ली। ऊषा ने येल यूनिवर्सिटी से इतिहास में बीए और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एमफिल किया है।
जेडी और ऊषा के तीन बच्चे हैं
जेडी वेंस कहते हैं कि उन्हें उनकी पत्नी ऊषा का पूरा समर्थन मिला है। येल से ग्रेजुएशन के बाद जेडी वेंस और ऊषा ने 2014 में शादी कर ली। उन्होंने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी की। जेडी और ऊषा वेंस के तीन बच्चे हैं। जिनमें दो बेटों का नाम इवान और विवेक है, जबकि बेटी का नाम मिराबेल है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में अधिकारी समेत 4 जवान शहीद, हेलिकॉप्टर से सर्चिंग जारी
One Comment