महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें से 9 लोगों की हालत गंभीर है। फिलहाल सभी घायलों को औरंगाबाद और नासिक रेफर कर दिया है।
कहां हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, वैजापुर तालुके स्थित लासूर रोड पर शिवराई फाटा के पास ये हादसा हुआ है। जहां दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बता दें कि एक ट्रक में सवार 25 से ज्यादा यात्री एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए औरंगाबाद से नासिक के लिए निकले थे।

हादसे का कारण ?
पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से अचानक ड्राइवर का संतुलन गडबड़ा गया। जिसके कारण दोनों ट्रक आपस में भिड़ गए।
मृतकों में 2 बच्चे शामिल
मृतकों की पहचान 45 वर्षीय कविता अबासाहेब वडमोर, 17 वर्षीय प्रज्ञा गौतम गायकवाड़, 8 वर्षीय मोनू दीपक वावले और दो अन्य के रूप में हुई है। बता दें कि मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं।