ग्वालियरमध्य प्रदेश

भाई दूज पर बहन से टीका कराकर लौट रहा था युवक; 2 बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में 2 की मौत

ग्वालियर। कुछ समय पहले जिस भाई को बहन ने टीका कर प्रभु से उसकी लंबी उम्र की प्रार्थना की थी, लेकिन अचानक बहन की खुशियां मातम में बदल गई। एक अन्य तेज रफ्तार बाइक सवार ने इसकी बाइक में टक्कर मारी है। घटना शनिवार रात बांके बिहारी क्रेशर के पास की है। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर परिसर में किन्नरों का अश्लील डांस; सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया 2 पर केस

बहन से टीका कराकर घर लौट रहा था धर्मवीर

जानकारी के मुताबिक, पारसेन निवासी धर्मवीर पुत्र रायसिंह (28) की बहन तुरुपपुरा में रहती हैं। शनिवार को बहन से टीका कराने के लिए उसके घर गया था। रात को ही टीका कराने के बाद वह घर लौट रहा था। तभी बांके बिहारी क्रेशर के सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक टकरा गईं। दोनों बाइकों के बीच भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक बाइकों से उछलकर सिर के बल पर सड़क पर गिरे। मौके पर मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े। इसी बीच दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सड़क पर पड़े दोनों युवकों की नब्ज टटोलकर देखी। धर्मवीर की मौत हो चुकी थी, दिलशाद की सांसे चल रही थीं। तत्काल उसे अस्पताल भेजा गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने भी दम तोड़ दिया।

रिश्तेदारी में मिलने जा रहा था दिलशाद

भिंड के मौ निवासी दिलशाद पुत्र हैदर अली के परिजन ने बताया कि दिलशाद गोहद में रिश्तेदारों से मिलने के लिए आया था और वापस आते समय हादसे का शिकार हुआ है। वह घर में अकेला ही कमाने वाला था। किसकी तरफ से बाइक की रफ्तार अधिक थी यह तो नहीं बताया जा सकता है, लेकिन इस आमने-सामने से हुई बाइकों की भिडंत में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें: श्योपुर में दुष्कर्म के आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई; प्रशासन ने घरों पर बुलडोजर चलाकर किया जमींदोज

परिजनों को सौंपे दोनों के शव

पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को रात में ही डेड हाउस पहुंचा दिया। रविवार की सुबह मृतकों के परिजनों की मौजूदगी में दोनों युवकों के शवों का पीएम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है। फिलहाल बिजौली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button