ग्वालियरमध्य प्रदेश

भिंड में लोकायुक्त की कार्रवाई : शिक्षा विभाग का क्लर्क रिश्वत लेते पकड़ाया, स्कूल की मान्यता देने के एवज में मांगे थे रुपए

मप्र के रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ लगातार लोकायुक्त की टीम कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने भिंड में शिक्षा विभाग के क्लर्क रामेंद्र सिंह कुशवाह को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त टीम ने एक निजी स्कूल संचालक की शिकायत पर ये कार्रवाई की है।

जिला शिक्षा विभाग में रुकी फाइल

जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में भिंड जिले के चरथर गांव निवासी फरियादी युदनाथ सिंह तोमर शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें बताया कि उन्होंने 4 महीने पहले स्कूल की मान्यता लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदन सभी जगहों से स्वीकृत होकर जिला शिक्षा विभाग आ गया था। लेकिन यहां पर उनके स्कूल की फाइल आगे नहीं बढ़ रही थी।

मान्यता देने के लिए मांगे 12 हजार

शिक्षा विभाग के क्लर्क रामेंद्र सिंह कुशवाह ने मान्यता देने के लिए 12 हजार रुपए की मांग की। जब रिश्वत देने से मना किया तो आवेदन कैंसिल कर दिया। इसके बाद पहली किस्त देने के बाद दूसरी किस्त में 5 हजार रुपए देने की डील हुई। इसके बाद वे वे लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

केमिकल लगे नोट से साथ दबोचा

आवेदक की शिकायत पर टीम ने रणनीति बनाई और केमिकल लगे हुए नोट क्लर्क को देने के लिए कार्यालय भेजा। जैसे ही रामेंद्र ने रिश्वत के 5 हजार रुपए हाथ में लिए। वैसे ही टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें दबोच लिया और रुपए बरामद कर लिए। साथ ही उनके हाथ धुलवाए तो वे गुलाबी हो गए। लोकायुक्त ने क्लर्क रामेन्द्र सिंह कुशवाह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: लोकायुक्त ने उज्जैन में जल संसाधन विभाग के क्लर्क 5 को हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, ग्रेच्युटी का पैसा निकालने के एवज में मांगे थे 10 हजार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button