मुंबई सिविल कोर्ट ने प्ले स्टोर से ‘सेलमोन भोई’ नामक एक ऑनलाइन मोबाइल गेम पर अस्थाई रूप से पाबंदी लगा दी है। युवाओं में इस गेम की काफी चर्चा है। इस गेम को सलमान खान के ‘हिट एंड रन’ और ‘काले हिरण के शिकार’ वाले मामलों के आधार पर तैयार किया गया है। इस गेम को हाल ही में एप स्टोर पर उपलब्ध कराया गया था। सलमान खान ने आरोप लगाया था कि इस गेम से उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है। सलमान खान के वकील की दलीलों को सुनने के बाद न्यायाधीश के.एम.जायस्वाल ने इसपर तुरंत रोक लगाने का आदेश दे दिया।
गेम बनाने वाली कंपनी ने सलमान खान से नहीं ली थी इजाजत
कोर्ट ने गेम बनाने वाली कंपनी पैरोडी स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों को गेम तथा अभिनेता से जुड़ी किसी भी सामग्री के प्रसार, उसे पेश करने, पुनः पेश करने और फिर से बनाने पर पाबंदी लगा दी है। न्यायालय ने गेम के निर्माताओं को गूगल प्ले स्टोर और अन्य प्लेटफॉर्म से गेम को तुरंत हटा देने का निर्देश दिया है। अदालत ने कहा कि, इस गेम का कंसेप्ट और इससे जुड़ी कई चीजें सलमान खान से संबंधित हैं। इस गेम को बनाने वाली कंपनी ने सलमान खान से इजाजत नहीं ली थी।
20 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
गेमिंग कंपनी का दावा है कि यह गेम काल्पनिक है। इस गेम में एनिमेटेड कैरेक्टर संयोग से सलमान खान की तरह दिखाई देता है। सिर्फ गेम की शुरूआत में ‘सेलमोन भोई’ को शराब पीकर नशे में गाड़ी चलाते हुए दिखाया गया है। लेकिन सलमान के वकील ने यह दलील दी कि व्यावसायिक लाभ के लिए कंपनी ने बॉलीवुड अभिनेता का इस्तेमाल किया है और इसके लिए कंपनी ने सलमान खान से कोई इजाजत भी नहीं ली है। वहीं अब इस मामले में अब अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी।