
मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। बड़वानी में सुबह से हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। मालवा-निमाड़ के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। अलीराजपुर में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। यहां बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी कर दी गई हैं। बंगाल की खाड़ी से मिल रही नमी के कारण बारिश हो रही है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक सिलसिला जारी रह सकता है।
अलीराजपुर में बाढ़ में बह रहे युवक को बचाया
अलीराजपुर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है। करीब आधे घंटे की तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। वहीं, दाहोद रोड पर सुक्खड़ नदी में बाढ़ में बह रहे एक युवक को एसडीआरएफ व होमगार्ड की टीम ने बचाया। युवक को पुलिया से रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया।
#अलीराजपुर में आंधी के साथ तेज #बारिश, #दाहोद रोड पर सुक्खड़ नदी में बाढ़ में बह रहे एक युवक को बचाया। देखें #वायरल_VIDEO#PeoplesUpdate #rain #Flood #Rescue pic.twitter.com/li7ZsEHZbX
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 1, 2022
कहां-कितनी बारिश हुई ?
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर एवं भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा रीवा, सागर, उज्जैन, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है। बड़वानी में 10, वारासिवनी, पुष्पराजगढ़ में 9, सेंधवा में 8, करांजिया, अठनेर में 7, राजपुर, सिवनी, अनूपपुर में 6 सेमी. पानी गिरा है।
मौसम विभाग का अलर्ट !
मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, शहडोल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में तथा रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर एवं शाजापुर जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा, सागर, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में तथा मंदसौर, नीमच जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
शहडोल संभाग के जिलों में तथा विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, सतना, कटनी, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर व देवास जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
इन संभागों और जिलों में बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, इंदौर व नर्मदापुरम संभागों के जिलों में तथा पन्ना, दमोह, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर एवं शाजापुर जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इन जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
#मध्यप्रदेश में #बारिश का नया सिस्टम एक्टिव! राजधानी #भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही तेज बारिश#Rain #PeoplesUpdate pic.twitter.com/BBfKXkLBLf
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 1, 2022