Uncategorizedताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल के 65 इलाकों में रविवार को बिजली कटौती, जानिए कहां-कब होगी बिजली सप्लाई बाधित

राजधानी भोपाल के करीब 65 इलाकों में रविवार को 2 से 7 घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिससे श्यामला हिल्स, कौशल नगर, बसंत कुंज, भानपुर, सांई पार्क, जवाहर कॉलोनी और शिव नगर जैसे इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित होगी। इस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बिजली कंपनी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें, ताकि परेशानी से बचा जा सके।

किन इलाकों में कब कटेगी बिजली?

सुबह 6 से 8 बजे तक

  • औद्योगिक क्षेत्र गोविंदपुरा और आसपास

सुबह 9 से शाम 4 बजे तक

  • विकास कुंज, बसंत कुंज, बाबा नगर, इंडस एम्पायर और आसपास

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक

  • वायरलैस कॉलोनी, अंसल भवन, नादिर कॉलोनी, श्यामला हिल्स, आकाशवाणी कॉलोनी और आसपास

सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक

  • देवकी नगर, गैस राहत एरिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भानपुर, जवाहर कॉलोनी, चंदन नगर, शिव नगर, गीता नगर, लीलाधर कॉलोनी और आसपास

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक

  • सेलेस्टियल पार्क, शीतल हाइट, सांई पार्क, निर्मल स्टेट, कौशल नगर, फॉरच्यून सौम्या हाइट्स, झरनेश्वर, मधुवन विहार, 11 मिल, दीप मोहिनी, रतनपुर, एक्सेल स्टेट, भैरोपुर, दुर्गा चौक, भाईपुरा, कर्बला, चार बत्ती चौराहा, कमला पार्क, हाथीखाना, बैंड मास्टर कॉलोनी, लालघाटी चौराहा, मीसा अपॉर्टमेंट, महापौर चौराहा और आसपास

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक

  • यूनिसेफ, मानस भवन, हिंदी भवन, आकाशवाणी और आसपास

दोपहर 12 से 2 बजे तक

  • सदर मंजिल, मालीपुरा, ओल्ड गेट, ईमामी गेट चौराहा, बादल महल और आसपास

दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक

  • मीनाक्षी अपार्टमेंट, रीगालिया, एमपीईबी कॉलोनी, कलेक्टर ऑफिस और आसपास

बिजली कंपनी ने कहा है कि यह कटौती आवश्यक मेंटेनेंस कार्यों के लिए की जा रही है, जिससे भविष्य में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

संबंधित खबरें...

Back to top button