जबलपुरमध्य प्रदेश

अनूपपुर : अनियंत्रित होकर घर में घुसी श्रद्धालुओं से भरी पिकअप, गला कटने से युवक की मौत

अनूपपुर। जिले में बुधवार को श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन एक घर में घुसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पिकअप में 15 से ज्यादा लोग सवार थे, जो शहडोल के व्यौहारी से कुदरगढ़ मंदिर जा रहे थे। डोला नगर परिषद अंतर्गत एक पिकअप डोला मोड में रेलवे फाटक के पहले जगदीश केवट के घर के पास अनियंत्रित होकर घर में जा टकरा गई।

युवक का कटा गला

जानकारी अनुसार, रामनगर थाने के डोला कस्बे के पास ब्योहारी शहडोल से कुदरगढ़ मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप एक घर में जा घुसी। केबिन में बैठा अरविंद कोल नामक व्यक्ति की घर पर लगी टीन शेड से गला कट गया। इससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, 4 यात्री घायल हो गए।

बैल को बचाने में हुआ हादसा

बताया गया कि बैल को बचाते पिकअप वाहन जगदीश केवट के मकान में घुस गई, टीन शेड से अरविन्द कोल का गला कट गया। चार घायलों को अस्पताल में भेजा गया है। रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें