
गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र में काले हिरण और मोर का शिकार करने वाले शिकारियों के साथ मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शहीद हुए प्रधान आरक्षक नीरज भार्गव को शनिवार दोपहर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ श्रीराम मुक्तिधाम में अंतिम विदाई दी गई। उनके 12 साल के बेटे वंशी ने उन्हें मुखाग्नि दी।
पंचायत मंत्री और कलेक्टर ने दी श्रद्धांजलि
पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, कलेक्टर फ्रैंक नोबल ने अस्पताल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर पार्थिव शरीर रवाना कराए। अंतिम संस्कार के लिए शहीद एसआई राजकुमार जाटव का शव अशोकनगर भेजा गया। आरक्षक संतराम मीना का शव श्योपुर भेज गया।

आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर
शिकारियों से मुठभेड़ में पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने भी सख्त तेवर अपनाएं हैं। घटना के बाद प्रशासन ने आरोपियों के घरों को बुलडोजर से ढहा दिया। दोपहर में राजस्व की टीम ने अवैध निर्माण की जानकारी निकाली। इसके बाद दोपहर 3 बजे टीम बिदौरिया गांव पहुंची। बड़ी संख्या में वहां पुलिस बल भी तैनात की गई। ADM विवेक रघुवंशी ने पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग की। उनकी मौजूदगी में मकान गिराए गए।
10 थानों की पुलिस लगी, संदिग्धों को उठाया
पुलिस ने धरपकड़ में 10 से ज्यादा संदिग्धों को उठाया है। बजरंगगढ़ थाने से पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग हो रही है। एसपी खुद बजरंगगढ़ थाने में मौजूद हैं और टीम को लीड कर रहे हैं। लगभग 10 थानों की पुलिस और 100 के लगभग पुलिसकर्मी धरपकड़ में लगे हैं।
कैसे हुई मुठभेड़
गुना के आरोन थाना इलाके स्थित सागा बरखेड़ा गांव में शुक्रवार देर रात पुलिस और काले हिरण के शिकारियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बदमाश काले हिरण और राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करके ले जा रहे थे। उसी दौरान गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों और बदमाशों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में एक शिकारी भी मारा गया।
ये भी पढ़ें- MP में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या: काले हिरण के शिकारियों ने उतारा मौत के घाट, CM ने बुलाई आपात बैठक
सीएम बोले- शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी…
सीएम शिवराज ने कहा, हमारे पुलिस के मित्रों ने शिकारियों का मुकाबला करते हुए शहादत दी है। अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी, जो इतिहास में उदाहरण बनेगी। अपराधियों की लगभग पहचान हो गई है, जांच चल रही है। पुलिस फोर्स को भेजा गया है। अपराधी किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं। घटना में शहादत देने वाले तीनों पुलिस के साथी SI राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव, आरक्षक संतराम की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। इन्होंने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने जीवन को न्यौछावर किया है।
गृहमंत्री बोले- अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा…
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि गुना के पास अपराधियों की गोलीबारी में पुलिस के तीन जांबाज अफसर और कर्मचारी शहीद हुए हैं। अपराधी कोई भी हो, पुलिस से बचके जा नहीं सकते। अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हमलावरों पर ऐसी कार्रवाई करेंगे, जो नजीर बनेगी।