भोपालमध्य प्रदेश

MP के देवास पहुंचे सचिन तेंदुलकर: गरीब बच्चों की शिक्षा में कर रहे मदद, पिता को लेकर कही ये बात

सचिन तेंदुलकर गरीब बच्चों की शिक्षा के चलते मध्यप्रदेश आए हैं। दरअसल, उनकी संस्था सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम करती है। ऐसे में देवास में भी एक ऐसी ही संस्था है जो गरीब बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाती है, उनकी मदद करने के लिए ही सचिन देवास पहुंचे हैं। सचिन बताते हैं कि उनके पिता का सपना था कि गरीब बच्चों के लिए कुछ किया जाए। वो अगर आज हमारे बीच होते तो बहुत खुश होते।

गरीब बच्चों की शिक्षा में करते हैं मदद

सचिन का यह दौरा गरीब बच्चों की शिक्षा को लेकर ही है। उनके साथ फॉरेन की एक टीम भी है, जो विजिट को शूट कर रही है। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम करती है। देवास जिले के खातेगांव में संदलपुर गांव में कोलकाता की संस्था परिवार एजुकेशन सोसाइटी भी यही काम कर रही है। सचिन ने परिवार संस्था की भगिनी निवेदिता विद्यापीठ की निर्माणाधीन बिल्डिंग का भी दौरा किया।

सलकनपुर भी जा सकते हैं सचिन

सचिन मध्यप्रदेश में करीब 6 से 7 घंटे रहेंगे। जानकारी के मुताबिक सचिन सीहोर जिले के सेवनिया गांव भी जा सकते हैं। एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि सचिन सचिन 3 बजे सेवनिया गांव पहुंचेंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी। वहीं सचिन विजयासन देवी के दर पर माथा टेकने सलकनपुर जा सकते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button