इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

सुविधाओं के मामले में इंदौर एयरपोर्ट को मिला दूसरा स्थान, नंबर वन बनने से बस इतना दूर, पहले पर रहा त्रिची

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने अपनी रेंकिग में सुधार करते हुए सुविधाओं के मामले में देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। ये रिपोर्ट 2024 में किए गए एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे से सामने आई है। इंदौर एयरपोर्ट को दूसरा स्थान मिलने के साथ ही त्रिची एयरपोर्ट को पहला स्थान मिला है।

पहले इंदौर एयरपोर्ट का प्रदर्शन था निराशाजनक

दरअसल यह सर्वे हर तीन महीने में किया जाता है जिसमें एयरपोर्ट पर उपलब्ध सुविधाओं को परखा जाता है। इसी कड़ी में साल 2024 के अंतिम तिमाही में इंदौर एयरपोर्ट ने कई देशों के एयरपोर्ट को पीछे छोड़ते हुए देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि इससे पहले सुविधाओं के मामले में 2024 की पहली तिमाही में इंदौर एयरपोर्ट का प्रदर्शन निराशाजनक था और उसे देश के प्रमुख 14 एयरपोर्ट में अब तक की सबसे निचली 12वीं रैंकिंग मिली थी। साथ ही इंदौर ने अपनी विश्व रैंकिंग में भी सुधार किया है और 66 से 61 पर पहुंच गया है।

सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट को मिले इतने अंक

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने साल 2024 की चौथी तिमाही यानी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में सर्वे किया, जिसके नतीजे अब जारी किए गए  हैं, इसमे इंदौर एयरपोर्ट को पांच में से 4.96 अंक मिले हैं। जुलाई, अगस्त और सितंबर की तिमाही में एयरपोर्ट को 4.91 अंक मिले थे। वहीं अप्रैल, मई और जून की तिमाही में एयरपोर्ट को पांच में से 4.66 अंक ही मिले थे। अंकों को देखकर कहा जा सकता है कि एयरपोर्ट की सुविधाओं को लेकर काफी काम किया गया है। वहीं साफ-सफाई को लेकर एयरपोर्ट पहले स्थान से 0.01 अंक से चूक गया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट को कुल 4.97 अंक मिले हैं।

ये भी पढ़ें- Union Budget 2025 LIVE : सभी जिलों में बनाए जाएंगे कैंसर डे केयर सेंटर, बिहार पर फोकस- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, 3 नए एयरपोर्ट और मखाना बोर्ड बनेगा

संबंधित खबरें...

Back to top button