
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में बेहतरीन एक्टिंग के लिए लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब शाहिद मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रूज की फिल्म में काम करने जा रहे हैं और खबरों के अनुसार इस फिल्म के लिए शाहिद ने अपनी फीस में कटौती की है। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी नजर आने वाली हैं। खबरों के अनुसार शाहिद की फीस कम करने के पीछे की वजह दूसरे एक्टर्स को प्रेरित किया जाना भी है। इस बारे में डायरेक्टर रोशन एंड्रूज ने कहा कि ये दूसरे सेलेब्स के लिए एक बहुत बड़ा उदाहरण होगा।