अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, भोपाल जा रही इंडिगो की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। यह विमान रायपुर से भोपाल उड़ान भरी थी, लेकिन बीच में ही तकनीकी खराबी आ गई। जानकारी के मुताबिक, रायपुर से भोपाल जाने वाली फ्लाइट संख्या 6E 7371 की रायपुर में ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि रायपुर से भोपाल तक उड़ान भरने के बाद वापस रायपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की गई। इमरजेंसी लैंडिंग की वजह तकनीकी बताई जा रही है। यह भी पता चला है कि इमरजेंसी लैंडिंग के बाद रायपुर से भोपाल की फ्लाइट रद्द कर दी गई है।

आज की अन्य खबरें…

शरद पवार ने महाराष्ट्र के सीएम शिंदे को लिखा पत्र, डिनर पर अपने घर बुलाया

मुंबई। महाराष्ट्र में मचे सियासी हलचल के बीच एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने चिट्ठी भेजकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पुणे के बारामती स्थित अपने आवास पर शनिवार को डिनर के लिए इनवाइट किया है। उनके साथ ही खेमे के दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और शरद पवार के भतीजे अजित पवार को भी बुलावा भेजा है। चाचा-भतीजा शरद पवार और अजित पवार के बीच एनसीपी को लेकर विवाद चल रहा था। चुनाव आयोग के फैसले के बाद शरद पवार और अजित पवार आमने सामने होंगे। इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि अजित पवार अपनी पत्नी को लोकसभा चुनाव में बारामती से उतारने की योजना बना रहे हैं।

आरा सिविल कोर्ट के बाहर हत्या के आरोपी पर फायरिंग, पेशी के लिए पहुंचा था बुजुर्ग

भोजपुर। बिहार के आरा सिविल कोर्ट के बाहर बदमाशों ने पेशी के लिए आए एक नामजद बुजुर्ग आरोपी को गोली मार दी। बुजुर्ग की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी 62 वर्षीय गोपाल चौधरी के रूप में की गई। अपराधियों ने बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ 5 राउंड फायरिंग की। इसमें से एक गोली उसके कान के पास लगी। जिसके बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बता दें कि गोपाल चौधरी 2016 में हेमंत चौधरी हत्याकांड में नामजद था। आज गुरुवार को तारीख पर वह सिविल कोर्ट आया था। इसी दौरान अपराधियों ने गोपाल चौधरी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इसके बाद वे हवा में हथियार लहराते हुए भाग गए।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक्सीडेंटल फायरिंग में सेना का जवान घायल, अस्पताल में भर्ती

पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास एक्सीडेंटल फायरिंग में सेना का जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि 27 वर्षीय सैनिक एलओसी के कृष्णा घाटी (केजी) सेक्टर में पेट्रोलिंग पर था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह फिसल गया और गलती से खुद की सर्विस राइफल से गोली चल गई। जवान के बाएं पैर में गोली लगी है। यह हादसा तब हुआ, जब जवान टीम के साथ केजी सेक्टर में चलाए जा रहे पेट्रोलिंग पर था। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

अलवर में ट्रक और डंपर की टक्कर, तीन की मौत

अलवर राजस्थान में अलवर जिले के नोगावा थाना क्षेत्र अंतर्गत मूनपुर कर्मला के पास दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को एक ट्रक की डंपर से पीछे से टक्कर हो गई, जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, भैंसों से भरा यह ट्रक जयपुर से दिल्ली जा रहा था। चैनल नंबर 80.000 मूनपुर कर्मला, नौगांव के पास सुबह करीब 5.45 बजे चालक को झपकी लग गयी जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे पर एक ढाबे पर खड़े डंपर में जा टकराया। ट्रक पर चार लोग सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में मुस्तकीन एवं राशिद निवासी बास बुर्जा जिला भरतपुर, रासीद पुत्र हाफीन निवासी छपरा भरतपुर सीकर बुरी तरह से खड़े डम्फर में फंस गए और मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जाहिद खां निवासी गांव छपरा भरतपुर उम्र 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

होंडुरास में दर्दनाक हादसा, दो बसों की टक्कर में 17 की मौत; 12 से ज्यादा घायल

तेगुसीगाल्पापश्चिमी होंडुरास के कोपन विभाग के सैन जुआन डी ओपोआ नगर पालिका में दो बसों की टक्कर हो गई। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा घायल हुए हैं। सशस्त्र बलों ने सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म ‘एक्स’ पर कहा- ‘‘सैनिक और अग्निशामक इस आपात स्थिति से निपटने और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक बस अमेरिका की यात्रा करने वाले प्रवासियों को छोड़ने के बाद ओकोटेपेक विभाग के अगुआ कैलिएंटे शहर से लौट रही थी, जबकि दूसरी लेम्पिरा-सांता रोजा मार्ग को कवर कर रही थी। प्रवासियों को उतारने वाली बस के ड्राइवर ने कहा- ‘‘मैं बस नहीं चला रहा था, मैंने इसे सहायक को सौंप दिया था। उसने ब्रेक मारा और टायर खुल गए।” कुछ यात्रियों की गवाही के अनुसार, एक बस इतनी तेज़ थी कि सवारियों में ‘‘डर” था। होंडुरास के राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो ने पीड़तिों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

संबंधित खबरें...

Back to top button