
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक सेल्समैन के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। आत्महत्या करने के पहले सेल्समैन ने व्हाट्सएप स्टेटस पर कई स्टेटस डाले। इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
घटना के समय घर में अकेला था मृतक
परिजनों ने बताया कि मृतक का नाम अजय यादव निवासी तिलक नगर थाना क्षेत्र है। आत्महत्या के वक्त अजय घर में अकेला ही मौजूद था और मौत से पहले उसने व्हाट्सएप स्टेटस पर कई बातें लिखी हुई थीं।
सेल्समैन ने व्हाट्सएप पर स्टेटस डाल लगाई फांसी
सेल्समैन ने आत्महत्या करने के पहले व्हाट्सएप पर कई स्टेटस डाले। इसके बाद फांसी लगा ली। एक स्टेटस में लिखा- खेल सारे खेल लेना मगर किसी की भावनाओं के साथ कभी मत खेलना क्योंकि कुछ लोग बहुत मासूम होते हैं वो सिर्फ सहना जानते हैं कहना नहीं जानते। एक अन्य स्टेटस में लिखा- अपनों से दूर है अपनों की तलाश, जिंदगी से दूर है जिंदगी की तलाश, मैं अपने आप को कभी समझ नहीं पाया कि मैं जी रहा हूं जिंदगी या हूं एक जिंदा लाश…।
#इंदौर : सेल्समैन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। आत्महत्या करने से पहले व्हाट्सएप पर कई स्टेटस डाले। परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताया, कहा- फांसी के वक्त जमीन पर थे पैर।@MPPoliceDeptt #Crime #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/heOVbKQAei
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 1, 2023
फांसी के वक्त जमीन पर थे अजय के पैर
आत्महत्या की सूचना मिलने के बात परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताया है। उन्होंने बताया कि मृतक के पैर फांसी के वक्त जमीन तक पहुंच रहे थे। जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)