
असम के धुबरी जिले गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। ब्रह्मपुत्र नदी में 30 लोगों से भरी नाव पलटी। जिसमें सीनियर अधिकारी समेत 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं। असम डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के CEO ने बताया कि सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
कैसे हुआ हादसा ?
एक अधिकारी ने बताया कि नाव भाषानी जा रही थी और वह धुबरी से लगभग तीन किलोमीटर दूर अडबरी में एक पुल के खंबे से टकराई और पलट गई। अधिकारी ने कहा कि अब तक 15 लोगों को बचाया जा सका है। अधिकारी ने बताया कि नाव पर कई स्कूली बच्चे भी सवार थे और अब तक किसी का पता नहीं चल पाया है।
धुबरी सर्कल अधिकारी संजू दास, एक भूमि दस्तावेज अधिकारी और एक कार्यालय कर्मचारी भी नाव पर सवार थे। ये सभी किसी इलाके में सर्वेक्षण करने जा रहे थे। दास का पता नहीं चल पाया है जबकि अन्य दो व्यक्ति तैर कर सुरक्षित बाहर आ गए।
ये भी पढ़ें- बालासोर की एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक, 25 से ज्यादा मजदूर बीमार
पुल के निरीक्षण के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, जिले के आला अधिकारी ब्रह्मपुत्र नदी में निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने जा रहे थे। तभी पानी के कटाव में फंसकर नाव पलटने की बात सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक इसमें कई सीनियर अधिकारी भी बैठे थे।
लोगों ने तैरकर बचाई अपनी जान
अधिकारियों ने बताया कि नाव पलटने के बाद कुछ लोगों ने खुद तैरकर अपनी जान बचा ली। जबकि, जिन्हें तैरना नहीं आता था उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और सीमा सुरक्षा बल की टीमों को खोज एवं बचाव कार्य में लगाया गया है।