
मध्यप्रदेश में कॉलेज की परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी या ऑनलाइन इस पर सरकार विचार कर रही है। इस संबंध में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कॉलेज की परीक्षा ऑफलाइन तरीके से करवाने पर सरकार विचार कर रही है।
वर्तमान में कॉलेज की परीक्षा #Offline तरीके से करवाने पर सरकार विचार कर रही है।
कॉलेजों में #Corona गाइडलाइन का पालन करते हुए छात्र परीक्षा दे सकते हैं। अगर कोई छात्र-छात्रा कोरोना संक्रमित होता है तो वह स्वस्थ होने के बाद परीक्षा दे सकता है।#MPFightsCorona #Exams pic.twitter.com/jqyMedqYFk
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 18, 2022
‘कोरोना गाइडलाइन का पालन करें’
गृह मंत्री ने कहा कि कॉलेजों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए छात्र परीक्षा दे सकते हैं। अगर कोई छात्र-छात्रा कोरोना संक्रमित होता है तो वे स्वस्थ होने के बाद परीक्षा दे सकता है।
कोरोना संक्रमित छात्रों को लेकर कहा…
गृह मंत्री ने कहा कि 18 वर्ष के बाद के सभी युवाओं का वैक्सीनेशन हो चुका है, ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा सकती है। इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर कोई छात्र परीक्षा के दौरान पॉजिटिव हो जाता है तो उसे एक और मौका दिया जाएगा। जिससे वे अगले सेमेस्टर में शामिल होकर परीक्षाएं दे सकते हैं।
अभी तक ये था आदेश!
गृह मंत्री ने कहा था कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ साथी विधायकों ने कॉलेज की परीक्षाएं ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन मोड से करवाने की मांग की है। शिवराज सरकार हमेशा की तरह विधायकों की इस मांग पर भी गंभीरता से विचार करेगी। वहीं उच्च शिक्षा विभाग ने भी सभी विश्वविद्यालयों को अपनी व्यवस्था अनुसार परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।