इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : मेडिकल कॉलेज के छात्र और सफाई कर्मी के बीच हुआ विवाद, जन्मदिन की पार्टी के दौरान फेंक रहे थे एक दूसरे पर केक

इंदौर। शहर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में देर रात 2 बजे के लगभग मेडिकल कॉलेज के छात्र अपना जन्मदिन मना रहे थे, इस दौरान छात्र द्वारा केक फेंक कर सड़क पर गंदगी फैलाई गई। जहां पर मौजूद नगर निगम सफाई कर्मचारियों ने छात्रों को रोका तो दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई। घटना में लात-घूंसे के साथ-साथ चाकू भी चले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

जानें पूरा मामला

छोटी ग्वालटोली पुलिस के मुताबिक, घायल सुपरवाइजर शुभकरण, अमूल, निहाल, गणेश और विशाल है। घटना को लेकर सुपरवाइजर शुभकरण ने बताया कि रात्रि 2 बजे के करीब उन्हें सफाई कर्मचारियों से सूचना मिली कि एमजीएम कॉलेज के कुछ छात्र अपना जन्मदिन मनाने सरवटे बस स्टैंड के पास मना रहे है और वह एक दूसरे पर केक फेंक रहे हैं। परिसर को भी गंदा कर रहे हैं।

सफाई कर्मचारियों द्वारा जब गंदगी करने के लिए मना किया गया तो निगम कर्मचारी और छात्रों के बीच बहस हो गई। थोड़ी देर बाद छात्रों द्वारा अपने अन्य साथियों को बुलाया गया और नगर निगम कर्मचारियों के साथ हाथापाई की गई। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल, पुलिस द्वारा नगर निगम कर्मचारियों की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज के छात्रों पर मामला दर्ज किया गया है।

घटना का वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें…

https://twitter.com/psamachar1/status/1683371540782489603?t=o9lZA-unOH0e6dG19KPuDQ&s=08

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें – इंदौर : हत्यारी खोह में पिकनिक मनाने आए 2 छात्रों की डूबने से मौत, घर पर झूठ बोलकर घूमने आए थे 4 दोस्त

संबंधित खबरें...

Back to top button