जबलपुरमध्य प्रदेश

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- मुसलमान से बैर नहीं, आतंकी की खैर नहीं

मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का शुक्रवार को बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मस्जिद जाने वाले प्रश्न पर कहा कि ‘मुसलमान से बैर नहीं, आतंकी की खैर नहीं’। हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत को प्रतिपादित करती है। श्रद्धेय सरसंघचालक मोहन भागवत जी का मस्जिद में जाना इस बात का द्योतक है कि हम किसी धर्म या मजहब के खिलाफ नहीं हैं।

कांग्रेस डूबता जहाज है, इसका डूबना तय है

गृह मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि इतने सालों से एक राष्ट्रीय पार्टी अपना अध्यक्ष नहीं चुन पा रही है। कार्यकारी अध्यक्ष से काम चला रही है। हर राज्य में कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़-छोड़ कर जा रहे हैं। उस पार्टी की स्थिति कुछ ऐसी है, इस दिल के टुकड़े हुए हजार एक इधर गिरा एक उधर गिरा।

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि आज भी अधिकांश जगहों से प्रस्ताव पास हो रहा है। जिसके नाम का प्रस्ताव पास हो रहा है वो तैयार नहीं है। जो तैयार है उसको बनाना नहीं है। बड़ी विचित्र दुविधाओं में कांग्रेस फंसी हुई है। मुझे नहीं लगता कि अब ये इन दुविधाओं से उभरेगी… ये डूबता जहाज और इसका डूबना तय है।

कांग्रेस ने जो पाप किया उसके लिए माफी मांगे

गृह मंत्री ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी को प्रदेश में निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार पूरी सुरक्षा दी जाएगी। मेरी प्रार्थना है राहुल गांधी से कि जब वह मध्यप्रदेश की सीमा में आए तो बताएं कि प्रदेश के पिछले चुनावों में उन्होंने 10 दिन के अंदर किसानों का दो लाख का कर्जामाफ किया था, किसी एक किसान को जिसका 10 दिन में कर्जामाफ हुआ हो, उसको साथ लेकर चलें। उन्होंने नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता 4 हजार रुपए महीने देने का कहा था, 15 महीने सरकार रही इस हिसाब से 60 हजार वाला या 4 हजार वाला कोई एक नौजवान को भी अपने साथ लेकर चलें। जरूरी नहीं हमारे सवाल का जवाब दें, मीडिया के माध्यम से भी बता सकते हैं। और अगर ऐसा नहीं करते हैं तो झूठ बोलने का लिखित में जो पाप कांग्रेस ने किया है उसके लिए माफी मांगे।

जबलपुर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button