भोपालमध्य प्रदेश

अब इस रानी के नाम से जाना जाएगा हबीबगंज रेलवे स्टेशन, 15 नवंबर को PM करेंगे लोकार्पण

भोपाल में स्थित देश का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन हबीबगंज अब रानी कमलापति स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। राज्य के परिवहन विभाग ने स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे मंजूरी दे दी गई है। वहीं 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे।

राज्य के परिवहन विभाग ने स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा

कौन हैं रानी कमलापति?

रानी कमलापति 16वीं सदी में गोंड राजवंश की रानी रहीं। भोपाल में गोंड राजवंश का शासन था और रानी कमलापति ने आक्रांताओं से क्षेत्र की बहादुरी से रक्षा की थी। मध्य प्रदेश सरकार की चिट्ठी में भी रानी कमलापति की बहादुरी का जिक्र किया गया है और कहा गया कि रानी कमलापति ने जीवनभर अत्यंत बहादुरी और वीरता के साथ आक्रमणकारियों का सामना किया था। उनकी स्मृतियों को सहेजने और उनके बलिदान के प्रति कृतज्ञता के लिए राज्य सरकार ने भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम से रखने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए सज रही झीलों की नगरी

नए बने इस रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी कई सुविधाएं

शिवराज सरकार ने 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाने की घोषणा की है। इसके लिए महासम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है। हबीबगंज स्टेशन का पुनर्विकास 100 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है। नए बने इस रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, स्मार्ट पार्किंग, हॉस्पिटल, हाई सिक्योरिटी समेत कई सुविधाएं मिलेंगी।

ये भी पढ़ें- हबीबगंज स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना: कल से बंद रहेगा प्लेटफार्म नंबर-1

कब हुआ था हबीबगंज स्टेशन का निर्माण

1979 में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया था। हबीबगंज देश में पहला आईएसओ-9001 सर्टिफाइड रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन भारत की पहली सर्टिफाइड ट्रेन शान-ए- भोपाल एक्सप्रेस का हेडक्वार्टर भी है, जहां कई बड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज है।

संबंधित खबरें...

Back to top button