
भोपाल। पीपुल्स विश्वविद्यालय में पीपुल्स कप टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरुवार को बैडमिंटन के कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। बालकों के एकल और युगल मुकाबलों में पीसीएमएस ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की। बालकों के एकल मुकाबलों में पीसीएमएस वर्सेस पीसीएनएस के दो मैच खेले गए, जिसमें सत्या और पर्व के शानदार प्रदर्शन से पीसीएमएस ने जीत दर्ज की। वहीं, बालकों के युगल मुकाबलों में एसओआरटी वर्सेस पीसीएमएस के दो मैच खेले गए, जिसमें पीसीएमएस ने जीत दर्ज की। एक मुकाबला पीसीएम वर्सेस पीसीडीएस के बीच खेला गया, जिसे पीसीएमएस ने जीता। वहीं, बालिकाओं के एकल मुकाबलों में पीसीडीएस वर्सेस पीसीएनएस के बीच दो मुकाबले खेले गए, जिसमें मिनाली और अपूर्वा के शानदार प्रदर्शन से पीसीएनएस ने जीत दर्ज की। एक मुकाबला पीसीएमएस वर्सेस पीसीएनएस के बीच खेला गया, जिसमें सेजल ने पीसीएमएस को जीत दिलाई। वहीं, बालिकों का युगल मुकाबला पीडीए वर्सेस पीसीडीएस के बीच खेला गया, जिसमें पीसीडीएस ने जीत दर्ज की।