मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुन्नवर फारूकी को भोपाल में आकर शो करने का न्योता भेजा है। जिस पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को अगर कॉमेडी शो करवाना ही है तो राहुल गांधी को बुलवा लें। गृह मंत्री बोले अगर देवताओं का अपमान करने वाला कोई शो होगा तो उसका स्थान जेल में ही होगा। हम किसी भी कीमत पर किसी की भी भावनाओं से खेलने नहीं देंगे।
#MadhyaPradesh में अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाला शो किया तो उसका स्थान सिर्फ जेल ही होगा।@digvijaya_28 जी को अगर कॉमेडी शो करवाना ही है तो @RahulGandhi जी को क्यों नहीं बुला लेते हैं?@kunalkamra88 pic.twitter.com/4IUyAQ6vnz
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 14, 2021
दिग्गी ने ट्वीट कर दिया न्योता
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं कुणाल और मुन्नवर तुम्हारे लिए के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूं। सारी जिम्मेदारी मेरी होगी। शर्त एक होगी, कॉमेडी का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह होगा। इसमें तो संघियों को एतराज नहीं होना चाहिए!! आओ डरो मत!! अपनी सुविधानुसार तारीख व समय दो। तुम्हारी सभी शर्तें मंजूर हैं।
मैं कुणाल तुम्हारे और मुन्नवर के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूँ। सारी ज़िम्मेदारी मेरी होगी।
शर्त एक होगी, कॉमेडी का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह होगा।
इसमें तो संघियों को एतराज़ नहीं होना चाहिए!! आओ डरो मत!!
अपनी सुविधानुसार तारीख़ व समय दो।
तुम्हारी सभी शर्तें मंज़ूर हैं। https://t.co/PRrvY0zupm— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) December 13, 2021