
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र के चित्रकूट चौराहे के पास एक कार शोरूम में लाखों की चोरी हो गई। जानकारी के मुताबिक, चोर तिजोरी ही अपने साथ ले गए। जिस समय चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। उस समय शोरूम में पांच सुरक्षा गार्ड मौजूद थे। वहीं पुलिस शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
तिजोरी में थे 11 लाख रुपए
थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के अनुसार, शनिवार देर रात खजराना थाना क्षेत्र में मारुति कार शोरूम में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के समय शोरूम में 5 गार्ड मौजूद थे और सभी अलग-अलग जगह अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इसके बावजूद चोर शोरूम में घुस गए और तिजोरी अपने साथ ले जाने में सफल हुए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर उन्होंने जब सर्चिंग की तो घटनास्थल से कुछ दूर तिजोरी मिली। शोरूम संचालक ने तिजोरी में 11 लाख रुपए होने की बात कही है।
इसके अलावा चोर शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए हैं। फुटेज में देखा जा सकता है कि, चोरों नें अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
#इंदौर : कार शोरूम में घुसे चोर, तिजोरी उखाड़कर ले गए साथ। #सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी। तिजोरी में थे 11 लाख रुपए।#CCTV #CarShowroom #Safe #PeoplesUpdate #MPNews #MPPolice #Crime pic.twitter.com/csym7OcGZ5
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 2, 2023
शोरूम में खुले हुए थे दरवाजे
थाना प्रभारी ने बताया कि, शोरूम के जो कांच के दरवाजे हैं वहां पर सेंसर लगे हुए थे। लेकिन चोरों ने उन्हें आसानी से खोल लिया और वह शोरूम के अंदर दाखिल हो गए। सिर्फ कांच के दरवाजे के भरोसे ही शोरूम संचालक ने कैंपस को कवर कर रखा था। वहीं तिजोरी भी काफी भारी और ऑटोमेटिक थी। इसके बावजूद चोर तिजोरी अपने साथ ले गया। वहीं पुलिस घटना के समय मौके पर मौजूद गार्ड से पूछताछ कर रही है।